जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात के छोटा उदेपुर जिले में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की चर्चा के बीच विरोध सामने आया है। जिले के आदिवासी संगठनों ने जिले के कलेक्टर को यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में एक आवेदन पत्र सौंपा है। इसमें कहा गया है कि यूसीसी कानून से आदिवासियों के अधिकारों को नुकसान पहुंचेगा।
आदिवासी संगठनों के प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्राे. अर्जुन राठवा भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के संकेत देने के बाद से छोटा उदेपुर में प्रदर्शन शुरू हुए हैं।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
आदिवासी संगठन यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के विरोध में कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और फिर कलेक्टर को आवेदन पत्र सौंपा। इसमें आदिवासी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि कि यूसीसी कानून से आदिवासियों के अधिकारों को नुकसान पहुंचेगा। यूसीसी कानून लागू नहीं होने की पुरजोर वकालत की। उन्होंने कहा अगर कानून लागू किया जाएगा तो फिर उग्र आंदोलन होगा।
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बड़ा हादसा, बस और क्रूजर की भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 25 घायल
छोटा उदेपुर आदिवासी बहुत जिला है। गुजरात में आदिवासियों की बढ़ी संख्या है। लोकसभा की चार सीटें और विधानसभा की 27 सीटें आदिवासियों के आरक्षित हैं। आम आदमी पार्टी को पिछले चुनावों में आदिवासी बेल्ट में अच्छे मत हासिल हुए थे। आदिवासी संगठनों के साथ आप नेता जहां खुलकर समर्थन में आ गए हैं।
बीजेपी नेता ने भी कही ये बात
तो वहीं जिले के बीजेपी नेताओं ने अभी इस मुद्दे पर अपना रुख साफ नहीं किया है। छोटा उदेपुर लोकसभा और जिले की तीन विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। जिले के एक और बड़े आदिवासी नेता पूर्व रेल राज्य मंत्री नारायण राठवा भी छोटा उदेपुर से आते हैं। वे राज्य सभा के सदस्य हैं।