न्यूज़ डेस्क।
उन्नाव रेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कुलदीप सेंगर को लेकर भाजपा सरकार पर विपक्ष हमलावर है। वहीं सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सीतापुर जेल में सेंगर से मिलने पिछले 14 महीने में 10,000 से अधिक लोग मिलने के लिए पहुंचे हैं।
विधायक से हर दिन करीब 20 से 25 लोग मिलने जाते हैं। इनमें से कुछ विपक्षी दल के नेता भी हैं जो विधायक से मिलने पहुंचे हैं। सेंगर से जेल में मुलाकात करने वालों में उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज, बदायूं के भाजपा विधायक समेत अन्य पार्टियों के कई विधायक, पूर्व विधायक, चेयरमैन शामिल हैं। कई अफसर भी सेंगर से जेल में मिले हैं।
एक जेल अधिकारी ने बताया कि सांसद, विधायक, अधिकारी, पूर्व विधायक और यहां तक कि विपक्षी दलों के विधायक भी नियमित रूप से उनसे मिलने आते हैं। इसके अलावा उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी सेंगर से मिलने आते रहते हैं।
जेल के गार्ड महेंद्र यादव और सत्य प्रकाश वर्मा को फतेहगढ़ और मऊ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके खिलाफ एक विभागीय जांच भी की जा रही है। इस मामले पर जेल के अधीक्षक डी। सी मिश्रा ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
बता दें कि सेंगर को मई 2018 में सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था, तब से ही विधायक से मिलने आने वालों का तांता लगा रहता है।
यह भी पढ़ें : क्या ‘अनुच्छेद 370’ ही सारी समस्याओं की जड़ है!
यह भी पढ़ें : अयोध्या केस में सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील को CJI ने लगाई फटकार
यह भी पढ़ें : विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा