जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. किसान बिल के विरोध में विधानसभा घेरने जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को राजधानी के परिवर्तन चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है. विधानसभा घेराव के लिए लखनऊ पहुँच रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर रोक दिया हाई. अयोध्या हाइवे, अहमदपुर टोल प्लाज़ा और मोहम्मदपुर चौकी के पास बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने लखनऊ जा रहे वाहनों की चेकिंग की. जिन वाहनों में भी कांग्रेस कार्यकर्ता मिले उन्हें उतार लिया गया.
बताया जाता है कि पुलिस ने विभिन्न जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही नज़रबंद कर दिया है ताकि वह लखनऊ न पहुँच पायें. अपने घरों से निकल चुके जो कार्यकर्ता रास्ते में मिले उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन भी नज़रबंद किये गए हैं.
किसान बिल का विरोध करने वालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी किसानों की आय दूनी करने की जो कोशिश कर रहे हैं यह बिल उसी की एक कड़ी है लेकिन जो लोग किसानों की तरक्की नहीं देखना चाहते वह इसका विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कृष्ण जन्मभूमि विवाद : मथुरा के पुजारियों ने कहा, बाहरी लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं
यह भी पढ़ें : सिंचाई विभाग में 14 हज़ार पदों पर भर्तियों की तैयारी
यह भी पढ़ें : अगर आप हज पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर
मुख्यमंत्री ने कहा है कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने की कोशिश में लगा है. जिन लोगों ने किसानों का दोहन किया है वह लोग किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं.