जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने कमर कस ली है। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की अगुवाई में संसदीय रणनीति समूह की अहम बैठक हुई।
वहीं कांग्रेस की बैठक के फौरन बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक हुई है। माना जा रहा है बैठक में संसद के विशेष सत्र को लेकर रणनीति बनायी गई है।
ये बैठक इसलिए अहम है क्योंकि देश के नाम पर इस वक्त सियासत गर्म है। ये बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई है।
डिनर बैठक में जेडीयू नेता ललन सिंह, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, सपा नेता रामगोपाल यादव, डीएमके नेता टी आर बालू, आप नेता संजय सिंह और जेएमएम के नेता महुआ माजी रही है। वहीं गौरव गोगोई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी एकता से बीजेपी घबरा गई है. हमारी एकता से लोगों में उम्मीदें जागी है।
वहीं संसद के विशेष सत्र बुलाने पर उन्होंने सरकार पर हमला बोला है और सवाल किया है और कहा है कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है? देश को नहीं पता कि इस विशेष सत्र की विशेषता क्या है? बीजेपी पारदर्शिता दिखाए. हमारी एकता से बीजेपी घबरा गई है। हमारी एकता से लोगों में उम्मीदें जागी है।
बता दें कि मंगलवार को एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल खबर में कहा गया है कि सरकार देश के नाम से इंडिया हटाने की तैयारी में है।
यानी सरकार देश का नाम बदलने की तैयारी में और आगे इंडिया नहीं बल्कि देश भारत के नाम से जाना जा सकता है। कहा जा रहा है कि देश का नाम बदलने को लेकर संसद में प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी इस पर ज्यादा ठोस जानकारी नहीं है।