जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पांडे ने मंगलवार को संभल हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, “संभल हिंसा से जुड़ी सही जानकारी जुटाने और तथ्यों के बारे में पूरे प्रदेश को बताने के लिए, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मेरे नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया था. मैं संभल के लिए 10 बजे निकलने वाला था, लेकिन इसके बाद मैंने फोन पर डीजीपी से बात की.
“मैंने उनसे कहा कि इस घटना में हमारे यहां के लोग फ़र्ज़ी फंसाए जा रहे हैं, आपने हमारे सांसद पर भी मुकदमा दर्ज किया है जो घटनास्थल पर भी मौजूद नहीं थे. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि निष्पक्ष जांच होगी और आप तीन दिन वहां न जाएं. डीजीपी के आग्रह पर हम घटनास्थल पर नहीं गए.
ये भी पढ़ें-सामंथा रुथ प्रभु का तलाक पर छलका दर्द, बताया सुनने पड़े थे ताने, आ रही थी शर्म
संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को मस्जिद में दोबारा सर्वे करने एक टीम पहुँची जिसके बाद शहर में हिंसा भड़क गई थी.