Saturday - 26 October 2024 - 12:20 PM

हाथरस कांड पर योगी सरकार पर विपक्ष फिर हमलावर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। यूपी के हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍या के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल करने के बाद उत्‍तर प्रदेश का सियासी तापमान फिर से बढ़ गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत अन्‍य विपक्षी दलों ने राज्‍य सरकार पर हमला तेज कर दिया है।

आरोप पत्र दाखिल किए जाने के कुछ ही घंटे बाद समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘हाथरस कांड में उत्‍तर प्रदेश की भाजपा सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी जनता, विपक्ष और सच्‍चे मीडिया के दबाव से सीबीआई जांच बिठानी पड़ी। अब पीडि़ता के अंतिम बयान के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। भाजपा सरकार से लड़े बिना कुछ भी नहीं मिलता, न इंसाफ और न ही हक।’

ये भी पढ़े: सीबीआई चार्जशीट से हाथरस काण्ड में आया नया मोड़

ये भी पढ़े: Cm शिवराज ने Pm मोदी को बताया सबसे बड़े किसान हितैषी

वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर गंभीर सवाल उठने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट पीड़ित परिवार को अपार दुःख में कुछ राहत देगी।

प्रियंका ने कहा कि यह विकास प्रदेश में आदित्यनाथ सरकार, यूपी एडीजी लॉ एंड आर्डर, हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट और राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर सवाल उठाता है। राज्य ने पीड़ित की गरिमा को अस्वीकार करने और जीवन मृत्यु में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि किस तरह आधी रात में परिवार की सहमति के बिना पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़े: छात्रों का डेटाबेस बेचे जाने पर आईपीएस अफसर ने लिखा DGP को पत्र

ये भी पढ़े: योगी सरकार की इस योजना के चलते किन्नरों को मिली खुशी

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने कहा कि हाथरस कांड में सीबीआई के आरोप पत्र ने उत्तर प्रदेश सरकार के कथन को झूठा साबित कर दिया है और सच छिपाने की सरकार की साजिश को नाकाम कर दिया है।

आराधना ने कहा, ‘अब यह साबित हो गया है कि हाथरस की बिटिया के साथ बर्बरतापूर्वक बलात्कार किया गया, उसे यातनायें दी गयी और उसे मारा गया। हर स्तर पर हर मुमकिन कोशिश की गयी कि हत्यारे बच जाएं, परन्तु न्याय के लिये राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के संघर्ष ने सच सामने ला दिया।’

उन्‍होंने कहा कि इस मामले में संलिप्‍त अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जाना चाहिए। मिश्रा ने आरोप लगाया, ‘उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुये उस जिलाधिकारी को रोके रखा जिसने सच्चाई को दफन करने में अहम भूमिका निभाई थी।’

भाकपा (माले) की प्रदेश इकाई के सचिव सुधाकर यादव ने एक बयान जारी कर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘हाथरस कांड में ऊंची जाति के जिन आरोपियों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था, उन सभी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं। इससे सरकार को झटका लगा है।’

हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मामले में आरोप पत्र दाखिल किया। आरोप पत्र में चारों आरोपियों संदीप, लवकुश, रवि और रामू पर गांव की एक दलित लड़की से दुष्‍कर्म और उसकी हत्या करने का आरोप है।

उपचार के दौरान लड़की की 29 सितंबर को दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल में मौत हो गई थी। उस समय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विभिन्‍न दलों के नेताओं ने इस मामले को लेकर व्‍यापक प्रदर्शन किए थे। राज्य सरकार ने बाद में मामले की सीबीआई जांच की संस्‍तुति कर दी थी।

ये भी पढ़े: 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ से दिखेगा राम मन्दिर

ये भी पढ़े: योगी सरकार ने कैसे तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com