Tuesday - 29 October 2024 - 7:19 AM

दलित युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत के बाद विपक्ष ने बोला हमला

जुबिली न्यूज डेस्क

झुंझुनू के सूरजगढ़ में शराब माफिया ने एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पिटाई में दलित युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, अब दलित युवक की मौत के बाद कांग्रेस ने राज्य की भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है.

गहलोत ने इस पोस्ट में लिखा- ‘सूरजगढ़ (झुंझुनू) में शराब माफिया द्वारा एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या और उसका वीडियो बनाकर वायरल करना राजस्थान में सरकार और पुलिस के कमजोर होते इकबाल का प्रतीक है. आए दिन प्रदेशभर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद दलितों के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं. मीडिया में इमेज मेकिंग में व्यस्त राजस्थान सरकार इन घटनाओं को गंभीरता से ले एवं आगे इनकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कार्य करे.

युवक को मारकर उसके घर के सामने फेंक गए थे

युवक के बेसुध होने के बाद शराब माफिया उसे लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित एक अस्पताल में गए. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शराब माफिया मृतक युवक को गाड़ी में लेकर बलौदा गांव पहुंचे. वहां उसे उसके घर के सामने फेंककर चले गए. शराब माफियाओं ने मारपीट की इस घटना का वीडियो बनाया. वह वीडियो अब वायरल हुआ है.

इस प्रकरण में मामला दर्ज होने के बाद सूरजगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ चिंटू राजपूत निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ पीके मेघवाल निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ बाबा मेघवाल निवासी उरीका, सुभाष उर्फ चिंटू मेघवाल निवासी बलौदा तथा सतीश उर्फ सुखा मेघवाल निवासी बलौदा को गिरफ्तार कर लिया है।

युवक की हत्या पर अशोक गहलोत  ने कहा

वहीं, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लिखा है कि शराब माफ़िया द्वारा एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या और वीडियो बनाकर वायरल करना राजस्थान में सरकार और पुलिस के कमज़ोर होते इकबाल का प्रतीक है. गहलोत ने दावा किया है कि राजस्थान में भाजपा सरकार के आने के बाद दलितों के ख़िलाफ़ अपराध तेज़ी से बढ़े हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com