Saturday - 5 April 2025 - 1:50 PM

वक्फ बिल का विरोध करना पड़ा महंगा, 24 लोगों को मिला नोटिस

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के विरोध में काले बैज पहनकर प्रदर्शन करने वाले 24 लोगों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। इन सभी को नोटिस जारी करते हुए 2-2 लाख रुपये का बांड भरने का निर्देश दिया गया है।

शहर के पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस ने मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने नोटिस जारी कर सभी को 16 अप्रैल को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने रमजान के आखिरी शुक्रवार, 28 मार्च को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने के लिए मस्जिदों में नमाज के दौरान काले बैज पहने थे। हालांकि, प्रशासन ने इसे कानून व्यवस्था से जोड़ते हुए कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें-अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध का खतरा, चीन ने रोकी डील, जानें क्यों

गौरतलब है कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 3 अप्रैल को राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया था। मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह विधेयक किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और सुधार लाने के उद्देश्य से लाया गया है। लोकसभा में विधेयक को लंबी बहस के बाद 288-232 मतों से पारित किया गया, जबकि राज्यसभा में 128 ने समर्थन में और 95 ने विरोध में वोट दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com