न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जो युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, उन्हें मेट्रो ने खुशखबरी दी है। यानि की आगरा और कानपुर में भर्तियां निकाली हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। आपको बता दें कि यूपी मेट्रो ने आगरा और कानपुर में अपने प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए भर्तियां शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़े: जबरन धर्म परिवर्तन पर मिलेगी सजा और गैरकानूनी होगी शादी
इसके लिए तकनीकी व गैर तकनीकी 183 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। शुक्रवार से आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है।
ये भी पढ़े: रिटर्न में 50% का इजाफा, नवम्बर में 18.27 लाख रिटर्न फाइल: CBIC
यूपी मेट्रो की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक सहायक प्रबंधक (सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एंड ट्रांसमिशन, वित्त, मानव संसाधन, जनसंपर्क), अवर अभियंता (सिविल, इलैक्ट्रिकल, सिग्नल एंड ट्रांसमिशन) और जनसंपर्क सहायक के पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
उम्र सीमा 21 से 28 वर्ष रखी गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग के लिए पांच साल तक की छूट होगी। भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी। आवेदन भी ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। भर्ती संबंधी सभी जानकारी यूपी मेट्रो की वेबसाइट से ली जा सकती है।
ये भी पढ़े: विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करे