जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बुधवार को पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा। नतीजे 13 मई को आ जायेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक विधान सभा चुनाव मोदी सरकार और कांग्रेस के लिए अहम माना जा रहा है। बीजेपी दक्षिण भारत में सिर्फ कर्नाटक में उसकी सत्ता है।
ऐसे में उसके लिए बड़ी चुनौती है कि वो कर्नाटक में अपनी सत्ता को बचाये रखे। जेडीएस एक बार फिर से किंगमेकर बनने के लिए पूरा जोर लगा रही है तो कांग्रेस को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
इस बीच कई न्यूज चैनलों ने अपने राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर अपने ओपिनियन पोल किया है। इस ओनिनियन पोल ने बीजेपी को जोरदार झटका दिया है जबकि कांग्रेस को फायदा होता हुआ नजर आ रहा है।
न्यूज चैनल एबीपी द्वारा सी वोटर के साथ मिलकर किए गए ओपिनियन पोल के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को बड़ा झटका लगने अनुमान जताया है।एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल की माने तो कर्नाटक में इस बार बीजेपी को 68 से 80 के बीच विधानसभा सीटों पर रूक सकती है जबकि कांग्रेस को कर्नाटक में 115 से 127 सीटें जीतने की बात कही जा रही है। जेडीएस को 23 से 35 सीटों के बीच मिल सकती है।
मेटेराइज के पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को 88-98 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 96-106 सीटें, जेडीएस को 23-33 सीटें और अन्य को 2-7 सीटें मिलने का अनुमान है।
लोक पोल के सर्वे में कांग्रेस को 116-123 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 77-83, जेडीएस को 21-27 सीटें और अन्य को 1-4 सीटें मिल सकती हैं।
- कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान
- 13 को आएंगे नतीजेनोटिफिकेशन की तारीख 13 अप्रैल
- नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल
- नामांकन की स्क्रूटनी 21 अप्रैल
- नामांकन वापस लेने की तारीख 24 अप्रैल
- मतदान 10 मई
- नतीजे 13 मई