जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा के पाषर्दों ने एक व्यक्ति की मदद करके अनोखी मिशाल पेश की है। बताया जा रहा उस व्यक्ति के पास कारोबार के लिए पूंजी नहीं थी, वो काफी परेशान था। ऐसे में उनकी मदद के लिए भाजपा के पाषर्दों ने मिलकर उसको मुद्रा लोन दिलाकर रोजगार से जोड़ने का काम किया है।
हैरानी की बात ये है कि मुद्रा लोन दिलाकर जो कारोबार शुरू किया उसका नाम ‘नमो पकौड़ा केन्द्र’ रखा गया है। मुद्रा लोन के जरिये एक बेरोजगार व्यक्ति को सीधे स्वरोजगार योजना के तहत जोड़ा गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वरोजगार के सपने को सच करने के लिए लखनऊ में भाजपा के पाषर्दो सावित्री वर्मा, रामकृष्ण यादव, संजय राठौर ने बेरोजगारी का दंश झेल रहे कुलदीप को मुद्रा लोन दिलाया। इसके बाद कुलदीप ने अपनी खुद की पकौड़े की दुकान खोल ली है। यह दुकान लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे के निकट विद्युत आपूर्ति केन्द्र के बगल में खुली है।
पकौड़े की दुकान के संबंध में पार्षद सावित्री वर्मा के पुत्र शैलेन्द्र वर्मा, पार्षद रामकृष्ण यादव ने बताया कि आज रोजगार के लिए हुनरमंद होने की जरुरत है। कोई भी व्यक्ति अपने हाथों से बनी वस्तुओं को बेचकर रोजगार खड़ाकर सकता है। बेरोजगारी को दूर कर सकता है। प्रधानमंत्री ने स्वरोजगार से बेरोजगारी को दूर करने की योजना बनाई है।
पाषर्दो के अनुसार पकौड़े की दुकान पर सभी मौसमी सब्जियों की पकौड़ी मिलेगी। जहां पर दुकान लगी है, वहां वाणिज्यिक गतिविधि का केन्द्र है। इसके लिए सुबह से शाम तक भीड़ रहती है। माना जाये तो वहां यह दुकान चल निकलेगी। एक प्रयोग है, अगर दुकान चल निकली तो फिर और स्थानों पर भी इसको खुलवाने का प्रयास किया जाएगा।