जुबिली न्यूज डेस्क
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
वाराणसी में वकीलों के साथ हुई झड़प और हंगामे को लेकर राजभर ने दावा किया है कि उन पर हमला किया गया था।
सुभासपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम योगी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से अपने लिए और अपने बेटे अरविंद राजभर के लिए सुरक्षा की मांग की है।
मंगलवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुभासपा प्रमुख राजभर ने कहा कि सोमवार को जब वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से अपने बेटे अरविंद राजभर के नामांकन के लिए पहुंचे तो उन पर हमला किया गया। योगी जी मुझे मरवाना चाहते हैं। बीजेपी और योगी के गुंडे वहां काले कोट में भेजे गए थे।”
राजभर ने कहा, ” सीएम योगी मेरी हत्या कराना चाहते हैं। इसकी कोशिश कल वाराणसी में की गई। वहां कहा गया कि गोली मार दो, जो होगा देखा जाएगा। इस तरह की गुंडई कमिश्नर और डीएम के कक्ष के सामने हुई। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि अरविंद राजभर और ओम प्रकाश राजभर को सुरक्षा दी जाए।”
यह भी पढ़ें : यूक्रेन संकट पर अमेरिका-ब्रिटेन ने कहा – समाधान अभी…
यह भी पढ़ें : कनाडा : पीएम ट्रूडो ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन रोकने के लिए लगाया आपातकाल
यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर रोके जाने पर सीएम चन्नी ने क्या कहा?
इस अवसर पर राजभर ने सवाल उठाया कि जब नामांकन के लिए तीन लोगों के ही जाने की अनुमति है तो उस समय परिसर में इतनी भीड़ कहां से आ गई।
राजभर ने ये भी आरोप लगाया कि डीएम और कमिश्नर की सह पर ही पूरी घटना हुई। उन्होंने मांग की कि वाराणसी के डीएम और कमिश्नर को हटाया जाए। राजभर ने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान को नहीं मान रही है।
यह भी पढ़ें : यूक्रेन संकट पर अमेरिका-ब्रिटेन ने कहा – समाधान अभी…
यह भी पढ़ें : कनाडा : पीएम ट्रूडो ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन रोकने के लिए लगाया आपातकाल
यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर रोके जाने पर सीएम चन्नी ने क्या कहा?