जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश विधान परिषद् की 13 सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान पार्टी के इस फैसले की जानकारी दी है.
बता दे कि सुभासपा प्रमुख ने बताया कि मऊ के रहने वाले विच्छेलाल राजभर को पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. अब संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी प्रत्याशी सोमवार को एक साथ नामांकन करेंगे. इससे पहले बीजेपी ने सात और आरएलडी ने एक प्रत्याशी का एलान कर दिया था.
गौरतलब है कि बीजेपी ने बीते दिनों सात उम्मीदवारों का एलान किया था और समाजवादी पार्टी ने भी तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस के नेता और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल प्रत्याशी होंगे. उनका कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है इस वजह से उनका प्रत्याशी होना तय माना जा रहा है.
कौन हैं विच्छेलाल राजभर
बता दे कि विच्छेलाल राजभर मऊ के रहने वाले हैं. विच्छेलाल राजभर पहले ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्वांचल अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह बीते 21 सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं. राजभर समाज से आने वाले विच्छेलाल पर इसी वजह से भरोसा जताया गया है.
बता दें कि राज्य में 13 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव हो रहा है. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है और मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. अब अगर सपा या बीजेपी कोई उम्मीदवार नहीं उतारते हैं तो इन सभी 13 उम्मीदवारों का बिना वोटिंग के ही इनका निर्विरोध चुनाव जाना तय है.