जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक के सबसे ज्यादा चर्चित चेहरों में से एक सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर सुर्खियों में है।
हालांकि उनकी पार्टी का सपा के साथ गठबंधन है लेकिन हाल में मिली चुनावी हार की वजह से उनके हौंसले पस्त नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आजमगढ़-रामपुर में सपा की हार से पहले कई मौकों पर सपा को नसीहत दी थी।
हालांकि अब उन्होंने 2024 आम चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे डाला है। उन्होंने कहा है कि 2024 आम चुनाव में फिर से सब इकट्ठा नजर आएंगे और बड़ा खेल होगा।
अखिलेश यादव ही हमारा इंजन होंगे। उन्हीं के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने उम्मीद की है कि 2024 आम चुनाव में यूपी की जनता बीजेपी को सबक जरूर सीखायेंगी।
उन्होंने कल मीडिया से बातचीत में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि 100 दिन में सरकार एक काम बता दें।
इन 100 दिनों में सत्ताधारी दल ने हर दिन नफरत की भाषा बोलने का काम किया है। गरीबों को शिक्षा, रोजगार से नहीं जोड़ा जा रहा है। उन्हें मुफ्त का अनाज देकर कामचोर बनाया जा रहा है।
उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार मानती है कि विधानसभा चुनाव में राज्य कर्मचारियों ने भाजपा को वोट नहीं दिया है। जिसकी वजह से जनवरी महीने का उनका महंगाई भत्ता अभी तक नहीं दिया गया है, जबकि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को यह भत्ता मार्च महीने में ही दे दिया है।
इस दौरान योगी सरकार के कामकाज पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां यह है कि थाना, ब्लाक, तहसील हर जगह अधिकारी काम के लिए पैसे मांग रहे हैं।
छुआछुत के कारण दलित का बेटा सामान देने पहुंचता है तो लखनऊ में उसके साथ कैसा व्यवहार होता है सबने देखा है। कुल मिलाकर देखा जाये तो राजभर ने एक बात तो साफ कर दी है कि वो फिलहाल अखिलेश यादव के साथ और उन्हीं के साथ मिलकर आगे भी चुनाव लड़ेंगे।