जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। ओपी राजभर इन दिनों अखिलेश यादव से खफा नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं हालात तो ये बन गए है कि ये कभी अखिलेश यादव का साथ छोड़ सकते हैं।
इसके आलावा ओपी राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मु के पक्ष में मतदान करने की बात सामने आ रही है। राष्ट्रपति चुनाव में BJP को सपोर्ट करने का इनाम भी उनको उस वक़्त मिलता नज़र आ रहा है जब योगी सरकार ने सुभासपा अध्यक्ष व जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को शासन ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है।
Uttar Pradesh government has accorded 'Y' category security to National President, Suheldev Bharatiya Samaj Party & former cabinet minister, Om Prakash Rajbhar pic.twitter.com/vODw8qDhV9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2022
बता दें कि शासन का सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश 15 जुलाई का है, जो अब प्रकाश में आया है।
उत्तर प्रदेश में अगर कोई नेता सबसे अधिक सुर्खियों में रहता है तो वह है ओम प्रकाश राजभर। सुर्खियां इन्हें इतना पसंद है कि वे इसका एक भी अवसर छोड़ते नहीं।
हाल के दिनों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ तीखे बयानों की वजह से भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। टीवी चैनलों के कैमरे हों या यू ट्यूबर्स के माइक राजभर खुलकर अपनी राय जाहिर करते हैं। वैसे उनकी पहचान जमीनी नेता के तौर पर बनी है, क्योंकि वह टिककर लखनऊ में बैठते नहीं। लगातार क्षेत्र के दौरे पर रहते हैं।
बता दे कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचीं थीं और उन्होंने यहां पहुंचकर बीजेपी और सहयोगी दलों से समर्थन मांगा था ।
उधर योगी ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि में डिनर पार्टी रखी थी।इस डिनर में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, शिवपाल यादव, राजा भैया और बसपा विधायक भी शामिल हुए थे तभी ये तय हो गया था कि राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को वोट देने वाला थे ।