Friday - 25 October 2024 - 2:57 PM

राजीव शुक्ला ही करेंगे BCCI में UPCA का प्रतिनिधित्व, PK को मिली अहम जिम्मेदारी, देखें यूपीसीए की बैठक की पूरी डिटेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और मेरठ के प्रवीण कुमार अब यूपीसीए में नई जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आयेंगे। दरअसल यूपीसीए ने बतौर सीनियर चयन समिति के चेयरमैन बनाने का फैसला किया है। इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) 19वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में की है। इसके साथ ही छह साल बाद प्रवीण कुमार की एक बार वापसी हुई है। इसके साथ ही पीके को जहां सीनीयर चयन समिति का चीफ बनाया जबकि जूनियर चयन समिति के चेयरमैन के तौर पर प्रशांत गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बीसीसीआई में यूपीसीए की तरफ से प्रतिनिधित्व एक बार फिर करते हुए नजर आयेंगे। यूपीसीए में क्रिकेट को और बेहतर करने के लिए एजीएम 22 सब कमेटियों का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन 2024-25 के लिए विभिन्न उप-समितियों की सूची
क्रिकेट विकास समिति
1 श्री राकेश मिश्रा अध्यक्ष
2 श्री रियासत अली सदस्य
3 श्री सचिन आनंद सदस्य
4 श्री उबैद कमाल सदस्य
5 श्री विकास कुमार शर्मा सदस्य
6 अध्यक्ष, वरिष्ठ चयन समिति सदस्य
7 अध्यक्ष, जूनियर चयन समिति सदस्य
8 अध्यक्ष, महिला समिति सदस्य
9 सुश्री हेम लता काला सदस्य

महिला क्रिकेट सलाहकार समिति

1 श्री इशरत महमूद खान अध्यक्ष
2 सुश्री वर्षा राफेल सदस्य
3 सुश्री नीतू डेविड सदस्य

शिकायत निवारण (जिला) समिति

1 श्री प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष
2 श्री जी.एन. तिवारी सह अध्यक्ष
3 श्री मो. फहीम संयोजक
अनुशासनात्मक समिति

1 श्री बी.डी. शुक्ला अध्यक्ष
2 डॉ. मनीष चौहान सदस्य
3 श्री उमर हसन सदस्य
4 श्री आर.बी. अग्रवाल सदस्य

मीडिया समिति

1 डॉ. संजय कपूर अध्यक्ष
2 श्री मो. फहीम संयोजक
3 श्री अहमद अली खान सदस्य
4 श्री सुनील जोशन सदस्य
5 श्री फसाहत अली सदस्य

मार्केटिंग समिति

1 श्री नवनीत सहगल अध्यक्ष
2 श्री सिद्धार्थ प्रसाद उपाध्यक्ष
3. श्री संजय अग्रवाल सदस्य
4. श्री अंशुल मित्तल सदस्य
5 श्री बसंत सिंह बघेल सदस्य
6 श्री मो. कासिफ़ सदस्य
7 श्री राकेश गोयल सदस्य

जीएचएस क्रिकेट अकादमी समिति

1 श्री अज़ीज़ खान अध्यक्ष
2 श्री रियासत अली संयुक्त सचिव – संयोजक
3 श्री दीपक शर्मा सदस्य
4 श्री लक्ष्यराज त्यागी सदस्य

ग्राउंड एवं पिच समिति

1 श्री कमल चावला अध्यक्ष
2 श्री रियासत अली संयोजक
3 श्री सैफ उद्दीन सदस्य
4 श्री शिवम त्रिपाठी सदस्य

अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजन समिति

1 श्री राजीव शुक्ला अध्यक्ष
2 डॉ. निधि पति सिंघानिया सह-अध्यक्ष
3 डॉ. संजय कपूर संयोजक
4 श्री माधव सिंघानिया सदस्य
5 श्री गोपाल शर्मा सदस्य
6 श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सदस्य
7 श्री रियासत अली सदस्य
8 श्री प्रेम मनोहर गुप्ता सदस्य
9 श्री सिद्धार्थ प्रसाद सदस्य
10 श्री सचिन आनंद सदस्य
11 श्री अजय सरावगी सदस्य
12 श्री प्रदीप कुमार गुप्ता सदस्य
13 श्री अबाद हसन खान सदस्य
14 श्री एस.जी. खान सदस्य
15 श्री मो. कासिफ़ सदस्य
16 श्री मोहम्मद फहीम सदस्य
17 लतीफ उर रहमान सदस्य

यूपीसीए सलाहकार समिति
1 श्री जी मोहिनुद्दीन अध्यक्ष
2 श्री प्रदीप कुमार गुप्ता सह-अध्यक्ष
3 श्री असद अहमद संयोजक
गाजियाबाद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम समिति
1 श्री रियासत अली अध्यक्ष
2 श्री राकेश मिश्रा संयोजक
3 श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सदस्य
4 श्री सुजीत श्रीवास्तव सदस्य
वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम समिति
1 श्री राजीव शुक्ला अध्यक्ष
2 श्री युद्धवीर सिंह संयोजक
3 श्री अरविन्द श्रीवास्तव सह संयोजक
4 श्री प्रेम मनोहर गुप्ता सदस्य
5 श्री जावेद अख्तर सदस्य
6 श्री अंकित चटर्जी सदस्य

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com