जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी।
पहले चरण के चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ चार दिन का समय मिलेगा। 20 व 21 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। जबकि 23 मार्च को शनिवार व 24 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च तक होगी। 28 मार्च को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। गौरतलब है कि यूपी में पहले चरण में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्घनगर और बुलंदशहर सीटों पर चुनाव होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में अब तक 4 करोड़, 10 लाख, 59 हजार, 168 रुपये नकद जब्त किए गए हैं जबकि 3 लाख 16 हजार नौ सौ 47 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। 5 करोड़ 35 लाख का ड्रक्स पकड़ा गया है।
यूपी में प्रथम चरण में 8 सीटों पर चुनाव होंगे: वेंकटेश्वर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पहले चरण में होने वाले चुनाव के बारे में बताया कि 8 सीटों पर कल से शुरू होगा नामांकन। चुनाव की व्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए नामांकन प्रक्रिया 25 मार्च तक चलेगी, 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 28 मार्च को पर्चा वापसी होगी। 28 मार्च को ही प्रत्याशियों की सूची अंतिम हो जाएगी। सुबह 7 बजे से लेकर शाम में 6 बजे तक पोलिंग टाइम।
सपा कि शिकायत पर दी सफाई
सपा ने डीजीपी- रामपुर डीएम को लेकर की शिकायत कि थी उस पर क्या हुआ? कल समाजवादी पार्टी के रिपिटेटिव मुझसे मिले थे। रामपुर डीएम की शिकायत की जांच कर होगा चुनाव, डीजीपी बदलने की लिखित शिकायत नही की है। उसको लेकर मैंने वहां की कमिश्नर और आईजी से बात कर लिया है। उनसे जो रिपोर्ट प्राप्त होगी उस हिसाब से आगे का निर्णय लिया जाएगा।
अन्य प्रमुख बातें
- अमान्यता प्राप्त दालों के लिए 10 प्रस्तावों को पेश करना होगा।
- उम्मीदवार द्वारा चुनाव खर्च के लिए 10,000 से अधिक का भुगतान चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा।
- पिछले बार चुनाव में यह रकम 20,000 थी।
- निर्वाचन क्षेत्र में खर्च अधिकतम सीमा 70 लाख रखा गया है।
- बिजली और पानी की व्यवस्था हर बूथ पर की जाएगी।
- सारे पोलिंग बूथों पर पंखे भी लगाए जाएंगे।
- ईवीएम हमारे लिए शान है हमारे वैज्ञानिकों ने डवलप किया है।
- ऐसा संभव नही है रिमोर्ट से कोई गड़बड़ नही कर सकता।
- 20% एवीएम और 30% वीवीपैड हमारे पास एक्स्ट्रा उपलब्ध।