Monday - 28 October 2024 - 5:21 PM

कोविड वैक्सीन के 75 फीसदी पर है सिर्फ 10 देशों का नियंत्रण

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी से निपटने के लिए जब दुनिया भर के वैज्ञानिक टीका बना रहे थे तभी ये चिंता व्यक्त की जा रही थी कि टीका आने के बाद गरीब देशों तक टीका पहुंचाना बड़ी चुनौती होगी।

जानकारों की यह चिंता सही भी साबित हो गई। कोविड-19 वैक्सीन के वितरण में भारी असमानता देखी जा रही है। गरीब देशों की पहुंच से कोविड वैक्सीन काफी दूर है।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने भी कोरोना वैक्सीन के वितरण में हो रही सामनता को लेकर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे नाइंसाफी कहा है।

गुटेरस ने कहा कि कुल कोरोना वैक्सीन के 75 प्रतिशत खुराक पर सिर्फ 10 देशों का नियंत्रण है।

यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल की उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए बुधवार को यूएन प्रमुख गुुटेरस ने कहा कि दुनिया भर में 130 देश ऐसे हैं, जहां एक भी वैक्सीन की डोज नहीं पहुंच पाई है।

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में कोरोना वैक्सीन के समान वितरण को लेकर वैश्विक समुदाय की नैतिकता की भी परीक्षा है।

ये भी पढ़े : अब भारत में अपने उपकरण बनायेगी अमेजॉन

ये भी पढ़े :आखिर कहां हैं उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की पत्नी?

ये भी पढ़े: 120 साल बाद असम में देखा गया दुनिया का सबसे सुंदर बत्तख 

यूएन प्रमुख ने कहा कि एक आपातकालीन टीकाकरण योजना साथ मिलकर लाने की जरूरत है। इसमें वैक्सीन के समान वितरण को सुनिश्चित करना चाहिेए।

उन्होंने कहा कि जी 20 की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों को एक इमर्जेंसी टास्क फोर्स गठित करना चाहिए और इसमें फार्मा कंपनियों को भी शामिल करना चाहिए।

गुटेरस ने यह भी कहा कि दुनिया के सात बड़े औद्योगिक देशों को इसके लिए फंड जुटाना चाहिए।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब इस महीने यूएन सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के जिन इलाकों में संघर्ष जारी है, वहां युद्धविराम कराया जाए ताकि वैक्सीन पहुंचाने में कोई समस्या नहीं हो।

ये भी पढ़े : एक बार फिर स्वामी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया

ये भी पढ़े : लाल ग्रह पर पहली बार उड़ेगा नासा का हेलीकॉप्टर

वहीं ब्रिटेन ने कहा है कि 16 करोड़ लोग कोरोना टीकाकरण के दायरे से बाहर हैं क्योंकि यह आबादी किसी न किसी तरह के हिंसक टकराव में फंसी हुई है। इनमें यमन, सीरिया, दक्षिणी सूडान, सोमालिया और इथियोपिया भी शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com