यू पी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेकिंग थे ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट सिरीज के फाइनल में आगरा के पार्थ भटनागर ने गोरखपुर के विवान शुक्ल को 3-1 से हराकर प्रतियोगिता के ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया।
फाइनल के तृतीय चक्र में पार्थ ने क्वीन पान ओपनिंग में खेल का प्रारंभ किया जिसके जवाब में विवान ने क्वींस इन्डियन डिफ़ेंसका चुनाव किया 13 वी चल में विवान ने पैदल की गलत चाल चली।
जिससे पार्थ ने एक पैदल पीट कर लाभ की स्थिति ले ली फिर 20वी चाल में विवान की बड़ी गलती से उसका घोडा पिट गया जिससे विवान ने अपनी हार स्वीकार कर ली।
चौथे गेम में विवान ने किंग पान ओपनिंग खेली जिसका जवाब पार्थ ने फ्रेंच डिफेंस से दिया 21 वी चालमें विवान की गलत चाल का लाभ उठाते हुए पार्थ ने ऊंट मारकर बाजी पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और 34 चाल में विवान को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। और मैच 3-1 से जीत कर मेकिंग द ग्रैंड मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया।