जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। देश में नवरात्रि के समय प्याज की मांग कम हो जाती है लेकिन इसके बावजूद भी आलू और प्याज के दाम इस समय आसमान पर पहुंच गए हैं। सरकार के कई कदम उठाने के बाद भी पिछले कई हफ्तों से प्याज के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसके कारण आम आदमी के रसोई का बजट बिगाड़ गया है। पिछले एक महीने में प्याज की कीमतें चार गुना तक बढ़ गई हैं।
30 रुपए किलो बिकने वाला प्याज इस महीने 75 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है, वहीं ग्रामीण इलाकों में प्याज 65 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में प्याज के भाव भी पिछले हफ्ते में 20 से 30 रुपए प्रति किलो बढ़े हैं।
ये भी पढ़े: चक्रव्यूह में चिराग
ये भी पढ़े: अब पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी
शहरों में खुदरा प्याज की कीमतों के तुलनात्मक विश्लेषण से पता चलता है कि दक्षिणी राज्यों में पिछले 30 दिनों में दो से तीन गुना प्याज की कीमत में इजाफा हुआ है। तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली को छोड़कर सभी केंद्रों पर खुदरा मूल्य दोगुने से अधिक हो गए।
तेलंगाना में सभी केंद्रों पर कीमतें दोगुनी रही। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी यही हाल रहा। प्याज के भाव में राहत मिलने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है, क्योंकि भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक में ताजा फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। जिसके चलते आयात आने में अभी कुछ समय और लगेगा।
ये भी पढ़े: ऐसा क्या कर गए तेजस्वी कि विरोधियों के साथ अपने भी नहीं रोक पाए हंसी
ये भी पढ़े: WhatsApp लेकर आ रहा है बहुत ही खास फीचर
रायपुर, गोवा, इंदौर और ग्वालियर में कीमतें 100 फीसदी से अधिक बढ़ गई हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कीमतों में 12 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।
उच्च कीमत कम से कम एक महीने तक जारी रहने की संभावना है क्योंकि नवरात्र के बाद अगले कुछ दिनों में उत्तरी राज्यों में मांग बढ़ने की संभावना है। कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार अफगानिस्तान और अन्य देशों से कुछ आयात प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है जहां लाल प्याज उगाए जाते हैं।
केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए बफर स्टॉक से बाजार में आपूर्ति करने का भी फैसला लिया था। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का मानना है कि प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए समय पर सक्रिय हो गई है, इसलिए इसके भाव अधिक नहीं हो पाएंगे और जल्द ही नियंत्रित हो जाएंगे। उनका मानना है कि फेस्टिव सीजन के चलते प्याज में उछाल आ रही है।
कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 2018-19 में प्याज का उत्पादन 2.28 करोड़ टन था जो इस साल 2019-20 मंत्रालय के दूसरे अग्रिम आकलन में 2.67 करोड़ टन है। हालांकि बारिश के कारण इस बार प्याज की आपूर्ति बाधित हुई है।
ये भी पढ़े: ऐसा क्या कर गए तेजस्वी कि विरोधियों के साथ अपने भी नहीं रोक पाए हंसी
ये भी पढ़े: हाथरस केस : सीबीआई के हाथ लगे अहम सुराग