न्यूज डेस्क
प्याज की बढ़ती कीमतों ने हंगामा मचा रखा है। संसद से लेकर बाजार की गलियों तक हर जगह प्याज की कीमतों ने हंगामा बरपा रखा है। कहीं कहीं तो प्याज 200 रूपये किलो बिक रहा है। ऐसे में सबकी नजर प्याज को लेकर टेढ़ी हो गई है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बदमाशों ने करीब 50 किलो (एक बोरी) प्याज लूट लिया। उसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के राजघाट के रहमतनगर निवासी फिरोज अहमद राईन की महेवा फलमंडी में रहमतुल्लाह एंड संस के नाम से आलू और प्याज की थोक दुकान है। उनके अनुसार उनका रिक्शा चालक कुशीनगर तमकुही रोड, जगदीशपुर निवासी जमुना प्रसाद दुकान से छह बोरी प्याज लादकर गोलघर स्थित एक होटल में पहुंचाने जा रहा था।
प्याज लेकर फरार हो गये आरोपी
इस बीच रिक्शा चालक मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास टीडीएम चौराहे के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आये बाइक स्वर अज्ञात युवकों ने पहले उसे रोककर अभद्रता की उसके बाद जान से मरने की धमकी देकर एक बोरी प्याज लेकर फरार हो गए। इसके बाद रिक्शा चालक ने कारोबारी को सूचना दी। इसके बाद कारोबारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
दरअसल, लगातार प्याज की कीमतें बढ़ने से इसकी काला बाजारी भी बढ़ गई है। पिछले दिनों नौतनवां-महराजगंज से 3600 कुंतल प्याज नेपाल भेज दी गई। इस मामले में नौतनवां के प्याज कारोबारी सन्नी मद्भेशिया को गिरफ्तार भी किया था।