Wednesday - 6 November 2024 - 4:11 PM

‘प्‍याज के बढ़े दाम मोदी सरकार की नीति का दिवालियापन है’

न्‍यूज डेस्‍क

बढ़ी कीमतों के वजह से प्‍याज आम आदमी की थाली से दूर हो गया है। प्‍याज के दाम 100 रुपए से लेकर 150 रुपए तक पहुंच गई है। जनता और विपक्ष का विरोध झेल रही मोदी सरकार तमाम कोशिशों के बाद भी बढ़ी कीमतों पर लगाम लगाने में नाकामयाब रही है। वहीं, वित्‍तमंत्री के प्‍याज-लहसुन न खाने के बयान के बाद विपक्ष और हमलावर हो गया है।

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘वित्तमंत्री जी ये जान कर अच्छा लगा कि आप खुद प्याज-लहसुन नहीं खाती हैं, लेकिन आप खुद की नहीं देश की वित्त मंत्री हैं। प्याज-लहसुन के दाम आम आदमी को लूट रहे हैं तो आपको हल निकालना होगा।‘

प्रियंका ने ट्वीट किया कि

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ जब किसान ने बंपर प्याज उगाई तो आपने उन्हें 2 रुपये, 8 रुपये किलो दाम दिया। बिचौलिए मालामाल हुए और किसान आत्महत्या के लिए मजबूर। इन खराब नीतियों के चलते की बुवाई का रकबा घट गया। आपने उसके लिए भी कुछ नहीं किया। अब प्याज आंसू रुला रहा है। किसान को कुछ नहीं मिला, आम जन महंगा प्याज खरीदे. बस बिचौलियों की चांदी है। ये आपकी नीति का दिवालियापन है।’

बता दें कि प्याज की महंगाई ने जहां लोगों का जायका बिगाड़ दिया है, वहीं तमाम जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ने से आम उपभोक्ताओं को जीवन-निर्वाह के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। इस बात की तसदीक केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान द्वारा मंगलवार को लोकसभा में दी गई जानकारी से हुई।

प्याज का औसत खुदरा भाव इस साल मार्च में जहां 15.87 रुपये प्रति किलो था वहीं तीन दिसंबर 2019 को 81.9 रुपये प्रति किलो हो गया। इस प्रकार मार्च के बाद प्याज के दाम में 416 फीसदी का इजाफा हुआ है। चावल और गेहूं के दाम में तकरबीन 10 फीसदी की वृद्धि हुई तो दालों के दाम में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्याज के मुद्दे पर घेरा। राहुल गांधी ने वित्त मंत्री के संसद में दिए गए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि तुम क्या खाती हो, ये किसी ने पूछा है?

राहुल गांधी ने प्याज को लेकर संसद में दिए गए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘तुम क्या खाती हो, तुमसे किसी ने पूछा? तुम्हें जो खाना है खाओ, मगर तुम देश की वित्त मंत्री हो, देश को समझाओ कि 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? किसान आत्महत्या क्यों कर रहा है? रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है?’ राहुल ने कहा वो ये सब नहीं बनाती हैं, बल्कि कहती हैं कि ‘नहीं मैं नहीं समझाऊंगी, मैं तो प्याज नहीं खाती, लहसुन नहीं खाती।’

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com