जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन खिलाडियों को एक साल के लिए बैन कर दिया है. इन खिलाड़ियों पर बोर्ड ने 38 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों पर भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रंखला जीतने के अगले दिन ही यह कार्रवाई की है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणतिलका और कुसल मेंडिस के खिलाफ कार्रवाई की है. इन खिलाड़ियों को इंग्लैण्ड में बायो बबल तोड़ने का दोषी पाया गया है. बायो बबल तोड़ने के बाद यह तीनों खिलाड़ी सड़क पर चहलकदमी करते नज़र आये. इनकी हरकत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
यह वीडियो वायरल हो गया तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला किया. अब यह तीनों खिलाड़ी अगले एक साल तक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से दूर रहेंगे.
यह भी पढ़ें : सावधान रहिये ये फ़्लू की तरह आएगा और चेचक की तरह फैल जायेगा
यह भी पढ़ें : यूपी का औद्योगिक माहौल बदलेंगे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क
यह भी पढ़ें : दक्षिण एशिया में विकराल रूप ले रहा है वायु प्रदूषण
यह भी पढ़ें : मेयर पर गोलियां बरसाकर बाइक पर भाग निकले हत्यारे