प्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर इलाके में एक रूपये की पान मसाला की पुड़िया को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला की लात घूसों से पीटकर हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक अज्ञात युवक सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, लहरपुर कोतवाली इलाके के पूरनपुर पांडेय सराय निवासी रामप्रसाद गांव के ही रामखेलावन की दुकान पर पुड़िया लेने गया था। वहां, एक रूपये की उधारी को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गयी, जिसके बाद रामप्रसाद अपने घर चला गया।
थोड़ी ही देर बाद रामखेलावन अपने कुछ साथियों के साथ आकर गाली गलौज करने लगा, जिसका रामप्रसाद की पत्नी ने विरोध किया। विरोध करने पर रामखेलावन व उनके साथियों ने घर में घुसकर उसकी पत्नी को लात घूसों से जमकर मारापीटा। इससे वह बुरी तरह से ज़ख्मी हो गई। हालत बिगड़ती देख उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया, कि दोनों घरों के बीच रास्ते को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा था जिसको लेकर मारपीट हुई। इसी वजह से महिला की मौत हो गई।
वहीं, कोतवाली प्रभारी चैंपियन लाल ने अनुसार घटना को लेकर एक अज्ञात सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इसके अलावा अल्दादपुर गांव की एक घटना सामने आई जहां गेहूं के खेत में काम कर रही एक बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने ज़बरदस्ती की। इस बीच वहां से निकल रहे राहगीर ने देख लिया और शोर मचाया। शोर सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गये।
भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई की साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जब बुज़ुर्ग महिला गेहूं के खेत में काम कर रही थी, तभी पीछे से आकर 30 साल के युवक ने उसको पकड़ लिया और रेप करने की कोशिश की।
विरोध करने पर आरोपी ने बुज़ुर्ग महिला की पिटाई भी की। तभी सड़क से गुज़र रहे दूसरे शख्स ने इस घटना को देखा और शोर मचा दिया। जिसके बाद इलाके के लोगों ने उसको घेर लिया और पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पिछले कई दिनों से अल्दादपुर गांव में ही अपनी रिश्तेदार के यहां रुका हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के लिए भेज दिया है।