जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले दस साल से वो केंद्र की सत्ता से बाहर है जबकि राज्यों में उसकी सरकार न के बराबर रही है।
हालांकि हाल के दिनों में उसे कुछ राज्यों में उसको सफलता मिली लेकिन ओवरऑल उसकी स्थिति बेहद खराब है। इतना ही नहीं उसके कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है और या तो खुद की पार्टी बना ली है या फिर बीजेपी में जाकर सत्ता का सुख हासिल कर रहे हैं।
ऐसे में इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कैसा प्रदर्शन करती है, इस पर सबकी नजर होगी लेकिन बुधवार का दिन कांग्रेस के लिए बेहद अच्छा कहा जायेगा क्योंकि उसकी पार्टी में एक नहीं तीन दिग्गज एक साथ कांग्रेस का दामन थामा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार से लेकर यूपी और जम्मू से लेकर झारखंड तक कई दलों के नेता कांग्रेस में शामिल हुए।
इनमें सबसे बड़ा नाम बिहार में पांच बार लोकसभा सांसद रह चुके पप्पू यादव का रहा, जिन्होंने अपनी जन अधिकार पार्टी के साथ कांग्रेस में विलय कर लिया। वही अमरोहा से सांसद दानिश अली भी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर पार्टी में शामिल हो गए।
तीसरी सबसे अच्छी खबर रही कि जम्मू कश्मीर के बड़े नेताओं में शामिल पूर्व सांसद लाल सिंह ने कांग्रेस से अपना नाता जोड़ लिया और पार्टी शामिल हो गए वहीं झारखंड के भाजपा विधायक जय प्रकाश पटेल भी कांग्रेस से जुड़ गए।
इसके अलावा एक और अच्छी खबर ये रही कि असम के बरपेटा से सांसद अब्दुल खालिक का इस्तीफा वापस लेकर कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही है। कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गजों का शामिल होना कांग्रेस में एक नई जान फूंकने हुआ नजर आ रहा है।