जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस और इसके संक्रमण को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। अभी तक कोरोना के मामले न के बराबर नजर आ रहे थे।
इस वजह से लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही थी और लोग आराम से बाहर बेरोक टोक आ जा रहे थे लेकिन अब जो जानकारी आ रही है वो डराने के लिए काफी और लोगों को अलर्ट किया जा रहा है क्योंकि एक बार फिर कोरोना दस्तक देने जा रहा है।
इस बार वो पहले से ज्यादा तगड़ा और खतरनाक है। दरअसल कोविड का एक नया वैरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है और इससे एक इंसान की मौत भी हो चुकी है।
कोविड-19 के एक सबवैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल में देखने को आया है और इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा भी दी गई है। वहीं, कोरोना से पीड़ित एक मरीज की मृत्यु की खबर भी सामने आई है।
ऐसे में केंंद्र सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और आनन-फानन में स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने की आपात बैठक की है और पूरे मामले पर सरकार की पैनी नजर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नियमित अभ्यास के रूप में राज्यों में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल आयोजित करने की तैयारी में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति की निगरानी कर रहा है।
केरल में पाए गए कोविड सब-वेरिएंट मामले पर सर गंगा राम अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट, चेस्ट मेडिसिन, डॉ. उज्ज्वल पारख ने अनुसार “JN.1 कोविड का एक सब-वेरिएंट है। वायरस अपनी विशेषताएं बदलते रहते हैं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि यह गंभीर होगा। इसका मतलब केवल यह है कि वायरस ने खुद को बदल लिया है। लोगों में हल्के लक्षण हैं- खांसी, सर्दी, सिरदर्द और बुखार होना, इस वैरियेंट के हल्के लक्षण हैं। हमें टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है।
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के चीफ डॉक्टर एनके अरोड़ा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, ‘यह BA.2.86 का एक सब वैरिएंट है. हमारे पास JN.1 के कुछ मामले हैं.’ उन्होंने कहा, ‘भारत निगरानी रख रहा है और यही कारण है कि अब तक किसी अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर बीमारी की सूचना नहीं मिली है।‘
बता दें कि कुछ साल पहले कोरोना ने जमकर तबाही मचायी थी। इस दौरान सैकड़ों लोगों की जिंदगी पल भर में खत्म हो गई। इतना ही नहीं कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा लेकिन इसके बावजूद कोरोना का कहर लगातार लोगों पर टूटता रहा। ऐसे में नये मामले सामने आने के बाद सरकार पर अलर्ट हो गई और लोगों को एक बार सावधानी बरतने के लिए कह रही है।