जुबिली न्यूज डेस्क
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत ओडिशा के कथित सेक्सटॉर्शन मामले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग का 3.64 करोड़ रुपये का एक घर कुर्क किया है। संघीय एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जानें एजेंसी ने एक बयान में कहा, भुवनेश्वर शहर और उसके आसपास हाई-प्रोफाइल सेक्सटॉर्शन रैकेट की चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग के 3.64 करोड़ रुपये के आलीशान घर को कुर्क किया गया है।
ईडी ने कहा कि राज्य पुलिस की शिकायत में कहा गया है कि महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग और उसके पति ने श्रद्धांजलि बेहरा और खगेश्वर पात्रा की मदद से हाई प्रोफाइल और अमीर लोगों को हनी ट्रैप करके जबरन वसूली के माध्यम से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की।
शिकायत में कहा गया था कि कपल चोरी-छिपे अश्लील वीडियो बनाकर उनके खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करने की धमकी और ब्लैकमेल कर रहे हैं। उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।इससे पहले ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 17 के तहत 56.5 लाख रुपए के दो महंगे व्हीकल भी जब्त किए थे।
ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जांच करने के लिए एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी। भुवनेश्वर पुलिस द्वारा दर्ज दो अलग-अलग FIR के आधार पर अर्चना नाग, उसके पति जगबंधु चंद, श्रद्धांजलि बेहरा और खगेश्वर पात्रा को आरोपी बनाया है।
केंद्रीय एजेंसी कुछ वर्षों में कथित ब्लैकमेलर अर्चना नाग, उनके पति जगबंधु चंद और उनके सहयोगियों द्वारा जमा की गई संपत्ति और नकदी की जांच कर रही है। ईडी ने 2017 से 2022 के बीच अर्चना और जगबंधु के बैंक खातों में 2.5 करोड़ रुपये जमा होने का पता लगाया है। मामले की जांच कर रही है।
30 करोड़ रुपये से अधिक जमा करने का आरोप
अर्चना नाग कालाहांडी से ताल्लुक रखती हैं। उस पर अपने पति के साथ मिलकर 2018 से 2022 के बीच कुछ नेताओं और संपन्न लोगों को ब्लैकमेल करके और धमकी देकर 30 करोड़ रुपये से अधिक जमा करने का आरोप है।भुवनेश्वर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में अर्चना, उनके पति और उनके सहयोगी खगेश्वर को गिरफ्तार किया और अब वे भुवनेश्वर जेल में बंद हैं। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें-अखिलेश ने योगी सरकार के दावों पर उठाए सवाल, जानें क्या पूछा
हाई-प्रोफाइल कॉल गर्ल्स को रखा था काम पर
सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी भाजपा के 20 से अधिक नेताओं के अलावा प्रमुख व्यापारियों, फिल्म निर्माताओं और रियल एस्टेट टाइकून को कथित तौर पर अर्चना ने हनीट्रैप में फंसाया था, जिसने कथित तौर पर अमीर पुरुषों को खुश करने के लिए हाई-प्रोफाइल कॉल गर्ल्स को काम पर रखा था। अर्चना, उसके पति जगबंधु और उनके बिजनेस पार्टनर खगेश्वर पात्रा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें-‘वीर’ की ताकत जानकर आप भी कहेंगे, देखें पहली झलक, जानें खासियत