जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा में मंगलवार को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से पेश ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक के पक्ष में 269 वोट और विरोध में 198 वोट डाले गए. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में विधेयक पर विपक्ष की आलोचना पर भी बात की है.
उन्होंने कहा, “विपक्ष ने आलोचना करते हुए कहा कि ये (विधेयक) अनुच्छेद 360 (ए) का उल्लंघन करता है. जबकि ये अनुच्छेद संसद को विधानसभा या राज्य विधानसभा चुनावों में संशोधन करने का अधिकार देता है.”
कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने इस विधेयक को गैर- संवैधानिक बताया है.उन्होंने कहा, “ये विधेयक गैर- संवैधानिक हैं. ये हमारे राष्ट्र के संघवाद के ख़िलाफ़ है. हम इस विधेयक के ख़िलाफ़ हैं.”
वहीं, डीएमके पार्टी की सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने भी इन विधेयक को गैर- संवैधानिक और इसे भारत के संघवाद और लोगों की इच्छा के विरुद्ध बताया है.