Tuesday - 29 October 2024 - 5:29 AM

पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले राज्‍य में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है। बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा पर हमले के बाद सियासी पारा बड़ा हुआ है। इस बीच पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में शनिवार को बीजेपी द्वारा घर-घर जाकर प्रचार करने के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया और पार्टी के एक कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि घटना में छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि हालीशहर क्षेत्र में जिनपर हमला किया गया उसमें सैकत भवाल नाम का एक व्यक्ति भी शामिल था। जब भवाल को कल्याणी स्थित जेएनएम अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालीशहर नगर निकाय के वार्ड संख्या छह में हुए हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: किसान आज करेंगे ट्रैक्टर मार्च, वाशिंगटन में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा

बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने भवाल की हत्या कर दी। हालांकि राज्य में सत्तारूढ़ दल ने इन आरोपों से इनकार किया है।

नैहट्टी से तृणमूल कांग्रेस विधायक पार्थ भौमिक ने कहा कि भवाल की मौत क्षेत्र के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश का परिणाम है और बीजेपी बेवजह मामले को राजनीतिक रंग दे रही है। बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के संयुक्त आयुक्त अजय ठाकुर ने कहा कि घटना के संबंध में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com