Thursday - 31 October 2024 - 9:23 PM

एक भारत ये भी…  

डॉ. शिशिरचंद्र

 जिंदगी रुक जाती है जहाँ पानी पर, जहाँ आज तक भारतीय रेल नहीं पहुंची,जहाँ न सड़क है नहीं अन्य मूलभूत सुविधाएँ और जहाँ किसानो केआत्महत्त्या की ख़बर आयेदिन है मसुनते रहे हैं।

जी, ये है महाराष्ट्र का मराठवाड़ा का वो पहाड़ी क्षेत्र जहाँ एक नहीं कई जिले और सैकड़ों ऐसे गांव/बस्तियां हैं जहाँ खेतों मेंअनाज के नाम पर बाजरा, ज्वार, कहीं कही कपास और थोड़ा चारे के लिए बरसीम ही उगता है।

जहाँ खेतों में मिट्टी नहीं पत्थर का भूरा, मिट्टी के रूप में देखने को मिलता है।जहाँ 5-6 महीने के लिए लगभग पूरा गांव (बुजुर्गोंऔरबच्चोंकोछोड़कर) खाली हो जाता है और पास के दूसरे राज्य या क्षेत्र में गन्ना कटाई के लिए चला जाता है।ये जिलाहै ‘बीड’ जो गन्ना कटाई वर्कर वाला जिला के नाम से प्रसिद्धहै।

मैंने कई लेखों में, अख़बारों में, लोगों से, मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र के बारे में पहले से पढ़ा और सुना हुआ था पर जब यहाँ जाकर अपनी आँखों से देखा, लोगो को सुना और गहरे से समझने की कोशिश की तो पता चला कि ये आज़ाद भारत का वो क्षेत्र है जिसका नाम सरकारी गज़ट में तो है पर यहाँ विकास कोसो दूर है।

लोगआज भी मजबूरहैं 3-5 किलो मीटर दूर सेप्लास्टिक या मिट्टी की गगरीया अन्य छोटे बड़े डब्बों में पैदल पानी भरकर लाने के लिए, जहाँ न पक्का रास्ता है न वाहन जाने की सुविधा।

ले देकर 2-3 महीने की बारिश होती है वो भी आधी अधूरी और विडम्बना ये है कि कई ऐसे गांव/बस्तियां हैं जो इन बारिश के दिनों में एकदम कट जाते हैं, आवागमन एक दम ठप्प पड़ जाता है, यदि किसी को आकस्मिक चिकित्सा की जरुरत हो तो चार पाई पर लाद कर लेजाना पड़ता है।

अब वहाँ के लोग 2-3 महीने की बारिश होने की ख़ुशी मनाएं या रोज़मर्रा की जद्दोजहद का सामना करें ये तय करना मुश्किल है।

गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इतना दूर और मुकम्मल रास्ता भी न  होने की वजह से कहि ये गर्भवती महिला का प्रसव रास्ते में ही हो जाये, कहने को कोई झोलाछाप डॉक्टर भी गांव में नहीं।स्कूल इतने दूर की चौथी पांचवी के बाद बच्चे स्कूल नहीं जा पातेऔरगुणवत्ता परक शिक्षा पर तो हमेशा से ही एक सवाल बना रहता है।

आंगनवाड़ी केंद्र में ले देकर एक सहायिका दिखी जिसका एकमात्र काम छोटे बच्चों के लिए खाने को कुछ बना देना है।गांव में यदि बिजली चली गई तो कब आयेगी, दो दिन चार दिन दस दिन, पता नहीं।चूल्हे पर चढ़े बर्तन उज्वला पर सवाल उठा रहे कि खाने काठिकाना नहीं सिलेंडर कहाँ से खरीदे और उस पर बनाएंगे क्या।

अभी कुछ साल पहले आप में से कई सारे पाठकों ने लातूर वाली खबर जरूर सुनी/पढ़ी होगी, जब ट्रेन से टैंकरों में पानी भर कर लातूर तक पानी भेजवाया गया था, पर आप में से कई यों को ये जानकर हैरानी होगी कि लातूर तक ही इस वजह से पानी भेजवापाया गया था क्यूंकि उसके आगे ट्रेन नहीं जाती और ये गांव/ बस्तियां वहाँ सेकरीब 150-200 किलो मीटर दूर  बसे हैं जिनका मै जिक्र कर रहा हूँ।

उस सूखे के दौरान (2016-17-18) कई किसानो ने आत्महत्या तक करी और कई परिवारों ने पलायन।यहाँ बसे लोगों के जिंदगी केवल पानी के ही ईर्द गीर्द चलती है,हॉलाकि पानी के ईर्दगीर्द तो सभी की जिंदगी चलती है पर दिन का 7-8 घंटा यदि केवल पानी भरने और संभालने में जाता होतो बात गंभीर है।

पानी, जो जीवन का मूलआधारहै, जिसके बिना जीवन संभव नहीं और शुद्ध व स्वच्छ पेयजल जो सबका मौलिक अधिकार है, उसे पाने/लेने के लिए इतनी जद्दोजहद करनी पड़े कि एक परिवार के लगभग सभी सदस्यों का दिन का आधा समय चला जायेऔरउसके बाद भी शुद्ध व स्वच्छ पेयजल नमिले तो सोचिये उनका क्या हाल होता होगा।

गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धुप में गांव/बस्ती से दूर, ऊपर नीचे पहाड़ की कच्ची पगडण्डीयों से होते हुए कहीं एक तालाब जिसमें कुछ समय तक ही पानी रहता है, कहीं कोई बावड़ी/कुआँ जहां ‘सब-सरफेस’ का पानी इकट्ठा होता है, लोग-बाग वहाँ जाते हैं पानी भरते हैं और दिन भर की जरुरत को पूरा करते हैं।

जरुरत भर इस्तेमाल भी कैसा ये शहर में रहने वाले लोग या मैदानी इलाके में रहने वाले लोग नहीं समझ पाएंगे जिनको एक बटन दबाने भर से इफ़रात पानी मिल जाता है।

भौगोलिक कारणों से ‘डीप बोरिंग’ कई जगहों पर संभव नहीं लिहाज़ा ये बावड़ी/कुआँ हीअधिकांशतः पानी का मुख्य स्रोत है जिसका इस्तेमाल पीने वअन्य रोज़मर्रा की जरुरतों को पूरा करने में किया जाता है जो बहुत आसानी से आपको जगह जगह देखने को मिलेगा। ‘जल जीवन मिशन’ भी इन क्षेत्रों में ‘प्रस्तावित’ है, पर देखने वाला होगा कि आने वाले समय में इसका वास्तविक लाभ कहाँ तकऔर किन-किन लोगों को मिलता है।

मै गांव से निकल कर बाह रमार्केट वाली जगह पर आया ही था कि कि एक साथी ने कहा, सर देखा आपने दूसरा भारत ……यहाँ पर 360 डिग्री एप्रोचसे काम करने की जरुरत है……।मै सोचने लगा कीआज़ादी के 75 साल हो गए, देश आज आज़ादी का अमृतमहोत्सव मना रहा है, जी20 का भारत नेतृत्व कर रहा है जिसका मूल उद्देश्य ही आर्थिक विषमताको दूर करनाऔर सततवि का सहासिल करना है,

ऐसे में इन गांवों/बस्तियों को और ऐसे और न जाने कितने गांवों/बस्तियों का सुधलेना वाला कौन है।न जा ने कितनी राज्य सरकारें और केंद्र सरकारें आईं और गईं होंगी, क्याकि सी को यहाँ के लोगों से कुछ भीलेना देना नहींथा? क्या किसी को यहाँ की दिक्कतें, परेशानियाँ, रोज़मार्रा की जिंदगी की कठिनाइयाँ पलायन और मौते नहीं दिखी?  क्या पानी भरने के लिए छोटे छोटे बच्चों के हाथ में किताबों और खेल की जगह पानी भरने के बरतन नहीं दिखे? या,

ये भी पढ़ें-IPL 2023 : LAST ओवर में मोहसिन खान ने पलटी बाजी, मुंबई को 5 रनों से हराकर प्लेऑफ के करीब लखनऊ

स्थानीय नेतृत्व से लेकर शीर्षने तृत्व तक सब बस अपने स्वार्थ सिद्धि और लूटमें लगे हुएहैं चाहे वो जिस भी राजनैतिक पार्टी से हों।थोड़ा बहुत कुछ बदलाव हुआ भी तो उसका एहसान ऐसा जताना कि क्या ही बोला जाये।भौगोलिक कारणों से जो समस्या है वो अपनी जगह पर है, लेकिन मै ये समझ ने में असमर्थ हूँ की सरकारों के पास संसाधन न होने की वजह से ये स्थिति बनी हुई है।दूसरे भारत की ये तस्वीर विचलित करने के लिए काफी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com