जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के छपरा में मंगलवार की सुबह चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच गोलीबारी हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. एक व्यक्ति खतरे से बाहर है. घटना छपरा के नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक की है.
बीजेपी और आरजेडी समर्थकों के बीच विवाद की बात कही जा रही है. सारण के डीएम अमन समीर ने मौत की बात स्वीकार की है. कई राउंड गोली चलाई गई है. दरअसल, बीते सोमवार को सारण में चुनाव के दौरान बूथ संख्या 118 पर मतदान के वक्त तनाव बढ़ा था. इसी के बाद यह बवाल हुआ है.
घटनास्थल पर पुलिस ने किया कैंप
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह कुछ लोग भिखारी ठाकुर चौक पर एक चाय दुकान पर चाय पी रहे थे. इस दौरान एक पक्ष से कुछ लोग आए और दूसरे पक्ष के लोगों को धक्का दे दिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. गोलीबारी तक हो गई. कहा जा रहा है कि हमला करने वाले आरजेडी समर्थक हैं. हालांकि इस पर अभी कोई कुछ बोल नहीं रहा है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर कैंप किया है.
रमाकांत सिंह सोलंकी को हिरासत में
गोलीबारी के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. दो लोग जो घायल हुए थे उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए एक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना में कुल तीन लोगों को गोली लगी है. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता रमाकांत सिंह सोलंकी को हिरासत में लिया है.
पुलिस का कहना है कि सोमवार को एक विवाद हुआ था. आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच में यह हुआ था. उसी को लेकर आज घटना हुई है. तीन व्यक्ति को गोली लगी है. एक की मौत हो गई है. एक व्यक्ति को पटना रेफर किया गया है. एक व्यक्ति खतरे से बाहर है. इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं हम जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट को जिले में बैन किया जाएगा.