जुबिली न्यूज डेस्क
ओडिशा के बालासोर जिले के बहानगर में शुक्रवार को रेलगाड़ियों की दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 1000 अन्य घायल हो गए. इस दुखद घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर में शुक्रवार को हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद राज्य में आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक हादसे की वजह डिरेलमेंट
रेलवे सूत्रों के मुताबिक बालासोर हादसे की एकमात्र वजह डिरेलमेंट है. वहां पर दो मेन लाइनें और दो लूप लाइनें थीं. मेन लाइन से कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी, वह डिरेल हुई और उसका एक हिस्सा लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराया और दूसरा हिस्सा दूसरी तरफ आ रही पैसेंजर ट्रेन से टकराया.
कोरोमंडल एक्सप्रेस का पीछे का हिस्सा पैसेंजर ट्रेन से टकराया है और आगे का हिस्सा डिरेल होने के बाद गुड्स ट्रेन से टकराया है. इसकी वजह से ये हादसा हुआ. सूत्रों के मुताबिक अभी सिग्नल फेल होने की बात नहीं है और न ही कोई सीधी टक्कर हुई है.
वैष्णव ने कहा- हादसे का कारण जांच के बाद पता चलेगा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे का कारण जांच के बाद पता चलेगा. अभी हमारा ध्यान अब बचाव और राहत के काम कामों पर है.
ये भी पढ़ें-तनीषा सिंह ने चाचा को देखकर थामा था बैडमिंटन रैकेट, अब करियर को दे रही नई उड़ान
पहचान के बाद शवों को सौंपने का काम शुरू
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि जिन शवों की पहचान कर ली गई है, उन शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है या पोस्टमॉर्टम के बाद उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने जीते बैडमिंटन के स्वर्ण पदक
ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने लिया हालात का जायजा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर में दुर्घटना स्थल पर हालात का जायजा लिया. पटनायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर में 288 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1000 लोग घायल हो गए.