जुबिली न्यूज डेस्क
वैसे तो कोरोना देश के कई राज्यों में कहर बरपा रहा है लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। यहां आलम यह है कि राज्य में हर घंटे कोरोना के 2 हजार नए मामले मिल रहे हैं और हर तीन मिनट पर इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो रही है।
महाराष्ट्र में कोरोना की भयावहता चरम पर है। हर दिन राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। रविवार को भी यहां कोरोना वायरस के 68 हजार 631 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है जब इस प्रदेश में एक दिन के भीतर कोरोना के इतने मामले आए हों। नए मामलों के बाद अब तक राज्य में कोरोना के कुल 38 लाख 39 हजार 338 मामले आ चुके हैं।
ये भी पढ़े: ममता बनर्जी अब कोलकाता में नहीं करेंगी प्रचार
ये भी पढ़े: हे सरकार!आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है
वहीं रविवार को राज्य में रिकॉर्ड 503 मौतें भी दर्ज की गईं जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 60 हजार पार पहुंच गया है।
नए मामलों में से 8 हजार 468 केस मुंबई के हैं। अकेले मुंबई में ही अब तक कोरोना से 12 हजार 354 लोगों की जान गई है, जिसमें से 53 मौतें रविवार को दर्ज की गईं।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड, दवा, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर सभी की किल्लत बनी हुई है।
इस बीच भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि वह ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के जरिए राज्य में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई करेगा।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में हर तीन मिनट में कोरोना का एक मरीज गवां रहा है जान
ये भी पढ़े:कुंभ से लौटने वालो को 14 दिन रहना होगा होम क्वारनटीन
ये भी पढ़े: कोरोना ने मचाई तबाही, एक दिन में ढाई लाख पार नए केस, रिकॉर्ड मौत से हड़कंप
मालूम हो कि महाराष्ट्र में फिलहाल ‘मिनी लॉकडाउन’ लागू है जिसमें तमाम पाबंदियां लगाई गई हैं। हालांकि, इसका असर अभी तक नहीं दिख रहा है। राज्य में वीकेंड लॉकडाउन, धारा 144 भी लागू है।