जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. एक बार फिर कोरोना का रफतार डरा रहा है। कोरोना केस में चेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18738 नए मामले सामने आए हैं।हमेशा की तरह इस बार भी केरल और महाराष्ट्र इस मामले में आगे हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 134933 हो गई है।
एक दिन में इतने आकड़ें
अब तक देश में कोरोना से 4.34 करोड़ लोग ठीक हुए हैं। वहीं अब तक 526689 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। अब भारत में एक दिन में 18,738 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,34,933 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 40 और मरीजों के दम तोड़ने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,689 हो गई है।
ये भी पढ़़ें-JDU छोड़ने वाले RCP सिंह ने खोला नीतीश के खिलाफ मोर्चा , बोले-7 जनम में नहीं बनेंगे PM
जानें अबतक कितने मामले
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
ये भी पढ़ें-हरिकोटा से SSLV लॉन्च कर ISRO ने रचा इतिहास