Saturday - 26 October 2024 - 9:54 PM

‘एक बार फिर ‘गरीबों का मसीहा’ लोगों की मदद के लिए सामने आ गया’

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में सोनू ने लोगों को सुरक्षित रहने के साथ मदद के लिए बेहिचक फोन करने के लिए अपील किया है।

सोनू के इस ट्वीट को देखकर उनके चाहने वाले खुश हो गए है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सोनू सूद छा गए हैं। हर कोई उनका गुणगान गा रहा है।

यूजर्स का कहना है कि ‘गरीबों का मसीहा’ एक बार फिर से लोगों की मदद के लिए सामने आ गया है।

याद रखना मेरा फोन नंबर अभी वही है

देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से हर कोई डरा हुआ है। पिछले दो साल से कोरोना लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। लोग तीसरी लहर को लेकर डरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें :  कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 22,775 नए मामले

यह भी पढ़ें : वैष्णों देवी मंदिर : केंद्रीय मंत्री और DGP ने बताई हादसे की वजह

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र: 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव

वहीं दो सालों से लोगों की मदद करते आ रहे सोनू सूद एक फिर से लोगों की मदद करने की बात कहे हैं। उन्होंने तीसरी लहर की आहट से पहले ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘कोरोना केसेस कितने भी क्यों न बढ़ जाएं ईश्वर न करे कभी मेरी जरूरत पड़े, लेकिन अगर कभी पड़ी, तो याद रखना मेरा फोन नंबर अभी वही है।’

हमेशा केवल एक फोन कॉल

इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ”हमेशा केवल एक फोन कॉल’… सुरक्षित रहें।”

मालूम हो कि अभिनेता के ट्वीट करते ही उनके फैंस उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देते हुए उनकी दरिया दिली की तारीफें कर रहे हैं। फैंस एक बार फिर से उन्हें अपना रियल हीरो कहकर एक्टर के प्रति सम्मान फील कर रहे हैं।

आपको याद दिला दें कि साल 2020 में सोनू सूद ने देश में कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए थे।

पहली लहर में सोनू ने प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने से लेकर उनके खाने पीने और का इंतजाम करवाया था।

यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16,764 मामले, ओमिक्रॉन के केस बढ़े

यह भी पढ़ें : कोरोना की चौथी लहर का पीक शायद निकल चुका है: दक्षिण अफ्रीका

वहीं दूसरी लहर के दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों की मदद से लेकर कोरोना की वजह से अपने परिवार को खो चुके अनाथ बच्चों की मदद की थी। इसके साथ अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर और बेड की सुविधाएं देकर गरीबों का मदद किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com