Tuesday - 29 October 2024 - 12:45 PM

एक बार फिर स्वामी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया

जुबिली न्यूज डेस्क

अपने तीखे बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

भाजपा नेता स्वामी ने भी चीन को लेकर वहीं सवाल किया है जो पिछले दिनों सदन में राजनाथ सिंह के बयान के बाद विपक्षी दलों ने किया था।

ट्विटर पर सरकार से सवाल पूछते हुए भाजपा नेता स्वामी ने कहा, ”एक पहेली है जिसे सुलझना बाकी है। पहले देश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पार कर चीनी सैनिक कभी भारतीय क्षेत्र में आए ही नहीं। अब विदेश मंत्रालय का कहना है कि सरकार को राजयनिक सैन्य कामयाबी मिली है और चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र से पीछे हटने लगे है। क्या दोनों बातें सही हो सकती हैं?”

इससे पहले भी भाजपा सांसद स्वामी ने चीन से केंद्र सरकार के समझौते की आलोचना की थी। स्वामी ने रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी का एक ट्वीट रीट्वीट किया है जिसमें चेलानी ने राजनाथ सिंह के बयान पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़े : ‘प्रधानमंत्री जी बोलते बहुत हैं ,जो बोलते हैं वे काम नहीं करते’

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने संसद में रेप की घटना पर मांगी माफी 

ट्वीट में कहा गया है, ”भारत कैलाश रेंज से पीछे हट रहा है। पैंगोंग उत्तरी क्षेत्र को बफर जोन बना दिया गया है, जहां भारत के सैनिक पहले गश्ती किया करते थे। और दूसरी तरफ देश की संसद में सरकार कह रही है कि भारत ने कुछ भी खोया नहीं है।”

ये भी पढ़े : राजद्रोह मामले में कन्हैया कुमार को अदालत ने किया तलब 

ये भी पढ़े : संघ प्रमुख और मिथुन दा की मुलाकात के क्या है सियासी मायने

अपने 13 फरवरी के भी एक ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था, ”साल 2020 में पीएम ने कहा कि ‘कोई आया नहीं कोई गया नहीं’ तो चीन को यह बहुत पसंद आया, लेकिन यह सच नहीं था। बाद में भारत के सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने एलएसी पार होने के लिए अपने सैनिकों को कहा और पैंगोंग हिल को अपने नियंत्रण में लिया। अब हम वहां से पीछे हट रहे हैं, लेकिन डेपसांग से चीन के सैनिक क्यों नहीं पीछे हट रहे? चीन के लिए बढिय़ा सौदा है।”

ये भी पढ़े : क्‍या राम मंदिर और एक्सप्रेसवे का ‘डबल इंजन’ योगी को दिला पाएगी जीत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com