जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज गुरुवार (27 मार्च) को आखिरी दिन है. बता दें कि पहले बजट सत्र 28 मार्च तक चलने वाला था लेकिन ईद के पर्व को लेकर कार्यवाही को एक दिन कम कर दिया गया बजट सत्र के आखिरी दिन बिहार विधान परिषद में फोटो सेशन का आयोजन कराया गया था. हालांकि फोटो सेशन के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ एक बार फिर से खेल हो गया.
फोटो सेशन के दौरान हाथ जोड़े नजर आए सीएम
दरअसल इस फोटो सेशन में सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ सभी बड़े नेता मौजूद थे. इस फोटो सेशन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान जब बहुत देर तक वो हाथ जोड़े रहे तो बगल में बैठे मंत्री विजेंद्र यादव ने उनके हाथ को रोका और सीधे नीचे कर दिया. सीएम का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो ध्यान से देखिए. नीतीश कुमार के व्यवहार पर तो खूब चर्चा चल ही रही है. लेकिन नीतीश के अलावा यहां विजेंद्र यादव के हाव-भाव को भी देखिए. क्या बदले बदले नीतीश कुमार के बारे में जेडीयू के भीतर सबको जानकारी है? #NitishKumar #Bihar #BiharVidhansabha pic.twitter.com/LcCiaTJRy6
— Bharat Suraj (@bharatsuraj01) March 27, 2025
पहले भी कर चुके हैं अजीबो-गरीब हरकत
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई मौको पर सीएम नीतीश अजीबो-गरीब हरकत करते हुए नजर आए हैं. विपक्ष भी उनके स्वास्थ्य को लेकर बयान देता रहता है. मुख्यमंत्री कभी राष्ट्रगान के दौरान हंसने लगते हैं, तो कभी शहिद दिवस पर ताली बजाते हुए नजर आते हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.