Saturday - 26 October 2024 - 6:58 PM

एक बार फिर रांची में एवियन फ्लू का कहर, 2196 पक्षी मारे गए

जुबिली न्यूज डेस्क 

झारखंड की राजधानी रांची में एवियन फ्लू का कहर एक बार फिर सामने आया है. इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने कहा ​कि झारखंड सरकार ने बुधवार को रांची के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि मोरहाबादी में राम कृष्ण आश्रम द्वारा संचालित पोल्ट्री फार्म दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र  में 770 बत्तखों सहित 920 पक्षियों को मार दिया गया.

अभी तक 2196 पक्षियों को मारे जाने की खबर है. उन्होंने बताया कि कुल 4,300 अंडे भी नष्ट किए गए हैं. विभागीय अधिकारी के अनुसार भोपाल में आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईएचएसएडी) को भेजे गए नमूनों में एच5एन1, की पुष्टि की है. एच5एन1 एक प्रकार का एवियन इन्

क्या है बर्ड फ्लू 

बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लुएंजा भी कहते हैं, जो एक वायरल इन्फेक्शन है. ये पक्षियों से पक्षियों में फैलता है और ज्यादातर पक्षियों के लिए जानलेवा भी साबित होता है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक, बर्ड फ्लू आमतौर पर जंगली पक्षियों के जरिए पालतू पक्षियों में फैलता है. सीडीसी का कहना है कि ये वायरस पक्षियों की आंतों या श्वसन तंत्र पर हमला करता है और उन्हें बीमार कर देता है. कई मामलों में इससे पक्षियों की मौत भी हो जाती है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com