जुबिली न्यूज डेेस्क
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवादों में आए आईएएस दंपति संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का तबादला हो गया है।
संजीव खिरवार को जहां लद्दाख भेजा गया है तो वहीं रिंकू धुग्गा का अरुणाचल तबादला हुआ है। आईएएस दंपति की तैनाती देश के दो विपरीत छोर में हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल पूछा रहे हैं कि अब उनका कुत्ता कहां जाएगा।
यह भी पढ़ें : जवाहर लाल नेहरू को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : गीतांजलि श्री ने ‘रेत समाधि’ को बुकर पुरस्कार मिलने पर क्या कहा?
यह भी पढ़ें : दिल्ली के प्रधान सचिव के लिए स्टेडियम खाली करवाने का क्या है मामला
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर #DogWalkingIAS ट्रेंड कर रहा है जिस पर यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो बागबान फिल्म के गाने- मैं यहां, तू वहां.. गाने के साथ मीम भी शेयर किए हैं।
आईएएस दंपत्त का कुत्ता कहां जाएगा?
जैसे ही खबर आई कि IAS दंपति का तबादला हो गया है Social Media पर यूजर्स सवाल पूछने लगे कि अब उनका कुत्ता कहां जायेगा, लद्दाख या अरुणाचल?
एक ट्विटर यूजर संदीप कुमार(@Sandeep99115250) ने एक डॉगी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आईएएस ऑफिसर का कुत्ता कहां जाएगा?
Where will the Dog Go.#IASOfficer pic.twitter.com/J7Lov1PuOe
— Sandeep Kumar (@Sandeep99115250) May 26, 2022
Who will take the dog for a walk now? 😂#IASOfficer#SanjeevKhirwar pic.twitter.com/2zNQUUscel
— Jk 😎 (@theUnethical1) May 26, 2022
वहीं एक अन्य यूजर (@theUnethical1 ) ने पूछा- अब उनके कुत्ते को कौन घुमाएगा?
साक्षी (@OhSakshiSakshi) नाम की यूजर ने कहा- IAS दंपति का कुत्ता लद्दाख जाएगा या अरुणाचल प्रदेश? ट्विटर पर कई यूजर ने डॉगी को लेकर Mems शेयर किए हैं।
#IASOfficer couple’s dog will go to Ladakh or Arunachal Pradesh??
(wait for it) 😛 pic.twitter.com/1fBY71wG98
— Sakshi (not Joshi) 🤦♀️ (@OhSakshiSakshi) May 26, 2022
स्टेडियम में कुत्ता टहलाने को लेकर हुआ था विवाद
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में गुरुवार को एक रिपोर्ट छपी थी कि दिल्ली सरकार के नियंत्रण वाले त्यागराज स्टेडियम में एथलीट और उनके कोच को शाम सात बजे ही ट्रेनिंग खत्म करने पर मजबूर किया जाता है, क्योंकि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते के साथ टहलने आते हैं।
आदरणीय @LtGovDelhi जी – @ArvindKejriwal जी
एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अपनी प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग कर स्टेडियम को अपने कुत्ते के साथ सैर करने के लियें रोज आरक्षित करने का यह मामला बेहद गम्भीर है — कृप्या जांच करवा कर अधिकारी संजीव खिरवाल को निलंबित करें।@IndianExpress pic.twitter.com/8X9QHGjFVG
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) May 26, 2022
खबर प्रकाशित होने के बाद विवाद बढ़ गया। इसके बाद केंद्र सरकार हरकत में आई और बीती रात IAS संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख और उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में कर दिया।
यह भी पढ़ें : तो क्या नरिंदर बत्रा के IOA से इस्तीफा की ये हैं असली वजह?
यह भी पढ़ें : जेल के अस्पताल में फांसी पर लटका मिला अभिषेक