Sunday - 3 November 2024 - 7:00 AM

बजट सत्र का दूसरा दिन, सीएम योगी ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि, कल पेश होगा बजट 

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। यह बजट सत्र आगामी 10 मार्च तक चलेगा। आज सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दोनों सदनों को संबोधित कर दिए गए अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा। इसमें आज सरकार की खूबियों और खामियों दोनों पर बात होगी। नेता प्रतिपक्ष और नेता सदन का भी भाषण होगा। वहीं, कल यानी 22 फरवरी को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा।

यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

सरकार का ध्यान आकर्षित करने का अवस

विधानमंडल के सभी सदस्यों को सदन में सारगर्भित चर्चा कर समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग देना चाहिए। सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को सदन के पटल पर रखने और प्रदेश सरकार का ध्यान उन मुद्दों की ओर आकर्षित करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक धरने पर बैठ गए और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राज्यपाल के भाषण से इस सत्र की शुरुआत हुई थी।

ये भी पढ़ें-VIDEO : सोनू निगम के साथ सेल्फी के चक्कर में हुई जमकर मारपीट

सरकार की उपलब्धियां गिनाई

गौरतलब है कि इसके पहले, सोमवार को सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और और कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, ढांचागत विकास और रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह सफल है।

योगी सरकार बुधवार 22 फरवरी को वर्ष 2023-24 का बजट सदन में पेश करने जा रही है। इस बार 7 लाख करोड़ रुपये के आस-पास बजट पेश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश के इतने भारी भरकम बजट के बावजूद यह आम आदमी के जीवन में बड़ा प्रभाव नहीं डाल पाता है।

वेतन वृद्धि, करों में कमी या वृद्धि, वस्तुओं के सस्ता या महंगा होने जैसी कोई भी घोषणा राज्य के बजट में आम तौर पर नहीं होती है। इसके बावजूद आम आदमी की नजर लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादे पूरा करने के लिए कितनी धनराशि आवंटित की गई, इस पर रहेगी। केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार भी अपने बजट में अगले वित्त वर्ष में आय और व्यय का अनुमान बताती है।

ये भी पढ़ें-शिवसेना के नाम और सिंबल की लड़ाई, अब सुप्रीम कोर्ट कल करेगी सुनवाई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com