जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। 18वीं लोकसभा के चौथे दिन संसद के दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ लेकिन विपक्ष ने इस भाषण को सरकार का करार दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर तंज किया है और कहा है कि यह परंपरा है और यह हमेशा होता है। हम सब सुनते(राष्ट्रपति का भाषण) हैं. वो दरअसल सरकार का भाषण होता है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद में कहा कि पेपर लीक और परीक्षा में अनियमितताओं के मामलों की उच्च स्तर पर जांच की जा रही है; दलगत राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है। सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता जरूरी.सरकार एक डिजीटल यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में काम कर रही है. इन्हीं प्रयासों से भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप सेक्टर बन चुका है।
मेरी सरकार देश के हर युवा को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का वातावरण दे रही है. ग्रुप डी और सी से इंटरव्यू खत्म किया है। युवाओं को भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग की पढ़ाई का विकल्प दिया है।
राष्ट्रपति– हमारी सेनाओं ने हथियार और उपकरण भारतीय कंपनियों से ही खरीदने का निर्णय लिया है. सैनिकों का भी ध्यान रखा जा रहा है. इसलिए 4 दशक बाद वन रैंक वन पेंशन योजना लागू हुई।
राष्ट्रपति– आज भारत एक लाख करोड़ से ज्यादा की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है. फिलीपींस के साथ ब्रह्मोस का सौदा, डिफेंस सेक्टर में भारत की मजबूत पकड़ का नतीजा है. डिफेंस में आत्मनिर्भर होने के लिए मेरी सरकार यूपी और तमिलनाडु में दो डिफेंस कॉरिडोर विकसित कर रही है।
राष्ट्रपति – GST ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है. अप्रैल में GST कलेक्शन 2 लाख करोड़ का स्तर पार कर गया है. इससे राज्यों का भी विकास हुआ है।
राष्ट्रपति– देश में कई दशकों तक अस्थिर सरकार के दौर में कई सरकारें रिफॉर्म नहीं कर पाईं. देश की जनता ने ऐसी सरकार को चुना है जो इन रिफॉर्म को कर रही है. इनका विरोध हुआ लेकिन ये सभी कसौटी पर खरे उतरे हैं। पहली बार देश में करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए हैं. देश में 25 हजार जन औषधि सेंटर खोलने का काम चल रहा है. 70 से ज्यादा उम्र के लोगों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा।