जुबिली न्यूज डेस्क
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सी. बी. गुप्ता बी. एस. एस. महाविद्यालय, चंद्रावल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण अंचल की महिलाओं का सम्मान किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुधा वाजपेई ने इन महिलाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने अपनी कठिन परिस्थितियों में समाज में अहम योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में सदुल्लाखेड़ा की अनीता का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद अशिक्षित होते हुए भी खेती करना सीखा और अपनी पांच बेटियों और बेटों के परिवार को अच्छे से संभाला। वहीं, चंद्रावल की शकुंतला को भी सम्मानित किया गया, जिनके पति की मृत्यु तब हुई जब उनके दो छोटे बच्चे थे। शकुंतला ने स्वच्छक की नौकरी करके न केवल अपने बच्चों की परवरिश की, बल्कि उन्हें अच्छी शिक्षा भी प्रदान की।
ये भी पढ़ें-Women’s Day पर महिलाओं को तोहफा, अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
महिला दिवस के इस खास मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुधा वाजपेई ने इन महिलाओं को माला पहनाकर, शॉल और उपहार प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. पिंकी राय, डॉ. वंदना सिंह, श्रीमती शुक्ला रानी, डॉ. जी. के. चतुर्वेदी, साहिबा खातून समेत अन्य शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इन महिलाओं की संघर्षपूर्ण कहानियों की सराहना की और उन्हें प्रेरणा स्रोत माना।