जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है। पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना चुकी जबकि गैस के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार देखने को मिल रही है।
इसके अलावा पिछले छह महीनों में खाद्य तेलों की कीमत भी दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोडक़र रख दी है।
लेकिन नये साल पर सरकारी ऑयल कंपनी ने गैस सिलेंडर को एक अच्छी खबर सुनने को मिली रही है। दरअसल सरकारी ऑयल कंपनी ने गैस सिलेंडर कीमतों में पूरे 102.50 रुपये की कटौती कर दी है।
यह भी पढ़ें : इस देश में मिला 23 हजार साल पुराना मानव पदचिन्ह
यह भी पढ़ें : पीएम ने कोवैक्सीन ली थी फिर उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली?
यह भी पढ़ें : सेंसेक्स 60 हजार अंक के पार, निफ्टी भी 18 हजारी बनने को तैयार
ऐसे में आम आदम की थोड़ी राहत जरूर मिली है।हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई थी।
1 जनवरी 2022 को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम
- दिल्ली – 1998.50 रुपये
- कोलकाता – 2076 रुपये
- मुंबई – 1948.50 रुपये
- चेन्नई – 2131 रुपये
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के ताजा रेट
शहर 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर )
- दिल्ली 900
- मुंबई 900
- कोलकाता 926
- चेन्नई 916
- लखनऊ 938
- जयपुर 904
- पटना 998
- इंदौर 928
- अहमदाबाद 907
- पुणे 909
- गोरखपुर 962
- भोपाल 906
- आगरा 913
- रांची 957
स्रोत: इंडियन ऑयल
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 22,775 नए मामले
यह भी पढ़ें : वैष्णों देवी मंदिर : केंद्रीय मंत्री और DGP ने बताई हादसे की वजह
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16,764 मामले, ओमिक्रॉन के केस बढ़े
यह भी पढ़ें : कोरोना की चौथी लहर का पीक शायद निकल चुका है: दक्षिण अफ्रीका