जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान राजधानी दिल्ली को घेरे हुए हैं. सिन्धु, टिकरी और गाजीपुर बार्डर पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं. अपने हक़ की लड़ाई के लिए राजधानी को घेरे हुए किसान मौसम की मार भी सह रहे हैं. तेज़ सर्दी का असर किसानों पर होने लगा है. सिन्धु बार्डर पर अब तक चार सौ से ज्यादा किसान बीमार हो चुके हैं.
सिन्धु बार्डर पर मौजूद हज़ारों किसानों में बड़ी संख्या में किसानों को बुखार, सरदर्द और खांसी की शिकायत हो गई है. बहुत से किसान पहले से ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या से जूझ रहे हैं. बीमार किसानों के लिए आज से मेडिकल सुविधा भी मौके पर ही शुरू हो गई है.
अमृतसर की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किसानों के इलाज के लिए तीन एम्बुलेंस का इंतजाम किया है. इन एम्बुलेंस में डॉक्टर के अलावा अन्य स्टाफ को भी तैनात किया गया है. एक एम्बुलेंस को सिर्फ ज़रूरी दवाइयाँ लाने के लिए रखा गया है.
गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की तरफ से तैनात डॉ. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इन एम्बुलेंस के ज़रिये अब तक करीब एक हज़ार किसानों का इलाज किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 20 से 70 साल उम्र के इन मरीजों में किसी को भी गंभीर बीमारी नहीं थी. बड़ी बात यह है कि जांच के लिए आने वाले किसी भी किसान में कोविड के लक्षण नहीं मिले.
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन के वो कदम जो सरकार की मुश्किलें बढ़ाएंगे
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन से आसमान छुएंगे इन चीज़ों के दाम
यह भी पढ़ें : क्या सरकार के लिए चुनौती बन सकते हैं बार्डर पर मौजूद किसानों के घोड़े
यह भी पढ़ें : कंगना ने दुखाया मगर इस एक्टर ने जीत लिया किसानों का दिल
डॉ. गुरप्रीत ने बताया कि सिर्फ किसान ही नहीं उनके पास तो आसपास रहने वाले भी अपना इलाज कराने आ रहे हैं. डॉक्टर सभी को देख रहे हैं और सभी का इलाज कर रहे हैं. इलाज के लिए आये किसी भी मरीज़ को मना नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि हमारे पास भरपूर मात्रा में दवाइयाँ हैं. एम्बुलेंस में आक्सीजन का इंतजाम भी है.