जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है। कोई अस्पताल में बेड पाने के लिए संघर्ष कर रहा है तो कोई ऑक्सीजन के लिए।
ऐसे हालात में एक ऐसी घटना पेश आई है जो कि कोविड प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। दरअसल हुआ यह कि जब एक व्यक्ति ने कोविड हेल्पलाइन नंबर पर फोन मिलाया तो उसे मर जाने की सलाह दे दी गई।
बातचीत की शुरुआत में हेल्पलाइन नंबर पर महिला पीडि़त शख्स से उसका नाम पूछती हैं। महिला पूछती है कि आप क्या इस समय आइसोलेशन में हैं? इसके जवाब में पीडि़त हां बोलते हैं।
महिला ने पूछा कि क्या आप होम आइसोलेशन ऐप पर अपनी जानकारी भर रहे हैं तो उस व्यक्ति ने कहा कि किसी ने इसके बार में जानकारी दी ही नहीं। आपके प्रशासन से किसी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
यह बात सुनकर महिला गुस्से में जवाब देते हुए कहती हैं, ‘मर जाओ न जाकर कहीं, गंवार तो तुम हो ही।’
ये भी पढ़े: लांसेट की इस भविष्यवाणी से भारत की चिंता बढ़ी
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: कोरोना के चलते EC सख्त, लिया बड़ा फैसला
कोरोना की दूसरी लहर भारत में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2,33,757 नए मामले सामने आए, जिससे भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,21,683 हो गई है।
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
ये भी पढ़े: भगवान भरोसे है यूपी का स्वास्थ्य महकमा
ये भी पढ़े: कोरोना संकट पर क्या बोले नितिन गडकरी?
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1338 मरीजों की मौत हो गई। महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,75,673 हो गई है।
इसी के साथ कोरोना वायरस के इलाजरत मरीजों की संख्या साढ़े 16 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,73,016 दर्ज की गई जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 11.52 प्रतिशत है।
ठीक होने की दर घटकर 87.2 फीसदी हुई
कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घट कर 87.2 प्रतिशत हो गई है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,66,889 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.22 प्रतिशत हो गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 15 अप्रैल तक 26,34,76,625 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,73,210 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।
ये भी पढ़े: कोरोना काल में LIC कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में इजाफा और …
ये भी पढ़े: कुंभ में जुटे संत समाज से पीएम मोदी ने क्या अपील की?