जुबिली स्पेशल डेस्क
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी इस समय काफी सुर्खियों में है। दरअसल उनके बयान से दिल्ली की राजनीति में हलचल पैदा हो गई थी और उनके बयान पर दिल्ली में जमकर हंगामा हुआ।
इतना ही नहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उन्हें महिला विरोधी करार दिया। इसके साथ कांग्रेस ने रमेश बिधूड़ी का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया।
अब बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। बता दें कि उनके बयान को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से जोडक़र देखा जा रहा था।
हालांकि अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने माफी मांग ली है। बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हू।”