जुबिली न्यूज डेस्क
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पत्रकार राणा अय्यूब से कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 1.77 करोड़ की सम्पत्ति को जब्त कर लिया है।
एजेंसी ने डोनेशन के तौर पर मिले पैसे का निजी खर्चों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया है कि राना अय्यूब ने कथित तौर पर तीन अभियानों के लिए मिले डोनेशन का इस्तेमाल नहीं किया।
यह भी पढ़ें : योगी के केरल, कश्मीर और बंगाल वाली टिप्पणी पर नहीं थम रहा सियासी घमासान
यह भी पढ़ें : Video : फर्जी मतदान का आरोप लगाकर BJP प्रत्याशी ने युवक को जमकर पीटा
यह भी पढ़ें : पंजाब में चन्नी को सीएम पद का चेहरा बनाने पर क्या बोलीं सिद्धू की बेटी?
अधिकारी का ये भी आरोप है कि राना ने डोनेशन के कुछ हिस्से को कथित तौर पर निजी खर्चों में इस्तेमाल किया।
पुलिस ने ‘हिंदू आईटी सेल’ नाम की एक गैर सरकारी संस्था के संस्थापक और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले विकास सांकृत्यायन की शिकायत पर राना अयूब के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पत्रकार राना अय्यूब अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट में नियमित कॉलम लिखती हैं।
राना को मोदी सरकार का आलोचक माना जाता है। वहीं राना ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार उनकी पत्रकारिता के कारण उनके पीछे एजेंसियों को लगा रही है, लेकिन वे सच बोलना जारी रखेंगी।
ED attaches Rs 1.77 crore of Washington Post columnist Rana Ayyub in money laundering case
Read @ANI Story | https://t.co/IUJTdCDsUf#moneylaundering #RanaAyyub pic.twitter.com/aXvWcCOvpt
— ANI Digital (@ani_digital) February 10, 2022
राणा अय्यूब ने ट्वीट कर लिखा है कि जब मौजूदा सरकार एक पत्रकार को उसकी पत्रकारिता के खिलाफ जवाब देने के लिए सभी एजेंसियों को लगा देती है, तो एक पत्रकार कैसे रहेगा। उन्होंने आगे लिखा है- सच बोलना जारी रखकर।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर आज HC में सुनवाई, बेंच में एक मुसलमान महिला जज भी शामिल
यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में मतदान से पहले क्या बोले सीएम योगी
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : पहले चरण की वोटिंग पर मोदी व राहुल गांधी ने मतदाताओं से की ये अपील