जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. शनिवार का लॉकडाउन खत्म होने से साप्ताहिक बाज़ार लगाने वाले व्यापारियों के चेहरे खिल उठे. लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन की वजह से साप्ताहिक बाज़ार सप्ताह में पांच दिन के बजाय सिर्फ दो दिन ही लग पा रहा था. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना ने लखनऊ के जिलाधिकारी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का दरवाज़ा खटखटाया और वहां व्यापारियों के परिवार के सामने आ रही भुखमरी से परिचित करवाया.
साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति ने इस सम्बन्ध में महापौर और नगर आयुक्त से भी मुलाक़ात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दरवाज़ा खटखटाने का नतीजा यह हुआ कि प्रशासनिक अमला पिछले कई दिन से ऐसा रास्ता निकालने में लगा था जिससे व्यापारियों को सप्ताह में कम से कम तीन बाज़ार लगाने को मिल जाएं. मुख्यमंत्री कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय से नगर निगम के अधिकारियों से इस सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट भी माँगी गई थी.
कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में आयी कमी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि अब लॉकडाउन सिर्फ रविवार को रहेगा और शनिवार को लॉकडाउन से मुक्त कर दिया जाएगा. लॉक डाउन खत्म होने के बाद यह पहला शनिवार है जब सदर में साप्ताहिक बाज़ार गुलज़ार हुआ है.
यह भी पढ़ें : महापौर से मिले साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी नेता
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी नेताओं ने सीएम योगी से की यह मांग
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी से मिले साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के दुकानदारों ने कहा, हम टकराव नहीं चाहते
साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना ने बताया कि सरकार ने हमारी दिक्कतों को समझकर शनिवार को लॉकडाउन से मुक्त किया है तो व्यापारी भी यही कोशिश करेंगे कि बाज़ार में कोविड गाइडलाइंस का पालन होता रहे. समिति के पदाधिकारी विनोद गुप्ता, मोहम्मद इस्माइल, लक्ष्मण वर्मा, विशाल गुप्ता,अनिल कुमार यादव, दीप गुप्ता, अलीम अहमद, बाबा, नईम कलीम और एजाज़ अहमद शनिवार के बाज़ार में कोविड गाइड लाइंस का पालन कराते नज़र आये. बाज़ार खुलने से व्यापारियों में खुशी की लहर है. अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.