न्यूज डेस्क
दिल्ली की लड़ाई अंतिम चरण में पहुंच गई है। चुनाव प्रचार थम गया है और आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई पर भी विराम लग गया है।
किस पार्टी के सरकार बनाने के दावे में दम है, यह 11 फरवरी को पता चलेगा।
हालांकि पांच फरवरी को आई तमाम एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी दोबारा सत्तासीन होगी, ऐसा अनुमान जताया गया है, लेकिन बीजेपी को शायद इस पर भरोसा नहीं है। तभी शायद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सरकार बनाने की उम्मीद जतायी है।
इसी कड़ी में संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भाजपा की चुटकी ले रहे हैं।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानि 6 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दिल्ली में सरकार बनाने का दावा किया। संबित ने ट्वीट में लिखा- अबकि बार 45 पार।
अबकि बार 45 पार#BJP45PlusInDelhi
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 6, 2020
यह भी पढ़ें : अब इस वजह से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा मुस्लिम पक्ष
यह भी पढ़ें : प्लेग महामारी से भी घातक साबित होगा कोरोना
संबित के इस ट्वीट पर जहां बीजेपी समर्थक सपोर्ट करते नजर आए वहीं तमाम यूजर्स इस पर चुटकी लेते नजर आए। कई ट्विटर यूजर्स संबित पात्रा के साथ-साथ बीजेपी को ट्रोल कर रहे हैं।
EVM set कर दी क्या मोटा भाई ने?!!
— Ritu Bansal (@RituRahul) February 6, 2020
एक ट्विटर यूजर्स रितु बंसल ने संबित के ट्वीट पर लिखा, EVM सेट कर दी क्या मोटा भाई ने? वहीं एक दूसरे यूजर्स ने कहा, आप इतने कॉन्फिडेंस से 45 सीटें पाने की बात कर रहे हैं, लगता है मोटा भाई ने EVM सेट कर दी क्या?
यूजर्स संबित पात्रा के 45 सीटों के दावे पर फनी मीम्स भी बनाकर शेयर कर रहे हैं। ऐसे लोग संबित के दावे को एक बढिय़ा चुटकुला बता रहे हैं।
खुदा तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा केजरीवाल तुमने भाजपा की क्या हालत कर दी
🤣👇🏾🤣👇🏾🤣👇🏾 pic.twitter.com/7xxfFYmabm— rofl Gujarati (@TBhaqt) February 6, 2020
— Aditya Thakor (@adi3848) February 6, 2020
भारतीय जनता पार्टी के लिए दिल्ली का चुनाव नाक का सवाल बन गया है। शायद इसीलिए बीजेपी ने अपनी सारी ताकत इस चुनाव को जीतने के लिए झोक दी है। इस चुनाव में पार्टी ने अपने सारे चुनावी हथियार का इस्तेमाल किया जिसके लिए वह जानी जाती है। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने हिंदुत्व, राष्ट्रवाद, हिंदू-मुस्लिम, पाकिस्तान जैसे मुद्दों को हवा देती रही। एक राम मंदिर बचा था, उसको लेकर भी बीजेपी दांव चल दिया।
पीएम मोदी ने पांच फरवरी को संसद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी। इसके टाइमिंग को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। बीजेपी अपने मंसूबे में कितना कामयाब होगी यह तो 11 फरवरी को पता चलेगा लेकिन बीजेपी के हौसले बुलंद है। उसे उम्मीद है कि दिल्ली का वनवास खत्म हो जायेगा।
यह भी पढ़ें :पाकिस्तानी नेता ने हिंदू विरोधी पोस्टर के लिए मांगी माफी
यह भी पढ़ें :मोदी का भाषण और उमर-मुफ्ती पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट का लगना