जुबिली न्यूज डेस्क
सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस मौके पर अखिलेश यादव ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा, “जो मूर्ति अब तक पत्थर की थी आज वो प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी. जो लोग नीति, रीति और मर्यादाओं का सम्मान करते हैं वो भगवान राम के सबसे बड़े भक्त होते हैं. ”
अखिलेश यादव इस समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं. इस आयोजन के न्योते पर उन्होंने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ बाद में राम मंदिर का दर्शन करेंगे.
इस आयोजन में कांग्रेस ने शामिल होने से इंकार किया है, कांग्रेस का कहना है कि ये धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि बीजेपी इसे राजनीतिक इवेंट बना रही है. वहीं एनसीपी नेता शरद पवार और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह बाद में राम मंदिर के दर्शन करेंगे. दोपहर 12.20 बजे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-अवध में विराजे रामलला… PM मोदी ने की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
इस अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे, और इसके एक दिन बाद मंदिर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक चलेगा. इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर 7000 लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे.